Jharkhand: चंपई सोरेन कैबिनेट में बसंत को मिलेगी जगह, सीता सोरेन आउट, कांग्रेस के पुराने के मिनिस्टर ही रहेंगे

झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार का शुक्रवार की शाम चार बजे बिस्तार होगा। सीएम चंपई सोरेन अपने कैबिनेट में तीन नये चेहरों को शामिल कर रहे हैं। कैबिनेट में बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम व दीपक बिरुआ को जगह दी गई है। इनके नाम भी राजभवन को भेज दिये गये हैं। 

Jharkhand: चंपई सोरेन कैबिनेट में बसंत को मिलेगी जगह, सीता सोरेन आउट, कांग्रेस के पुराने के मिनिस्टर ही रहेंगे
चंपई सोरेन (फाइल फोटो)।
  • कांग्रेस एमएलए में कलह
  • मिनिस्टर नहीं बनाये जाने से नाराज एमएलए दिल्ली कूच की तैयारी में

रांची। झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार का शुक्रवार की शाम चार बजे बिस्तार होगा। सीएम चंपई सोरेन अपने कैबिनेट में तीन नये चेहरों को शामिल कर रहे हैं। कैबिनेट में बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम व दीपक बिरुआ को जगह दी गई है। इनके नाम भी राजभवन को भेज दिये गये हैं। 

यह भी पढ़ें:कांग्रेस का बैंक अकाउंट्स हुआ अनफ्रीज, पार्टी ने कहा था- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मांग रहा 210 करोड़ की रिकवरी
12वें मिनिस्टर होंगे बैद्यनाथ राम 
चंपई की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन, बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम व दीपक बिरुआ मिनिस्टर होंगे। कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता तथा बादल मंत्री बनेंगे।इस बार सीएम को मिलाकर कुल 12 मंत्री होंगे, जबकि पहले 11 ही होते थे। बैद्यनाथ राम 12वें मंत्री होंगे। बैद्यनाथ राम बीजेपीकी सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री, जबकि जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ को जगह दी गई है।

झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है। वहीं जोबा मांझी और सीता सोरेन के नाम लिस्ट से बाहर हो गये हैं। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन राजभवन के बिरसा मंडप में अपराह्न चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। कांग्रेस के आलमगीर आलम तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं। 

कांग्रेस एमएलए में कलह
कैबिनेट में कांग्रेस से पुराने चेहरों को रखने पर कांग्रेस एमएलए ने आपत्ति जताई है। एमएलए दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, नमन विक्सल कोनगाड़ी, रामचन्द्र सिंह, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, पूर्णिमा नीरज सिंह और सोनाराम सिंकू ने एकजुट होकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुल 11 एमएलए एकजुट हुए हैं। इनकी मांग बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने की है। कांग्रेस एमएलए ने कैबिनेट विस्तार के समारोह में जाने से इनकार कर दिया है। सभी एमएलए रांची सर्किट हाउस में जमा है। मिनिस्टर आलमगीर आलम सबको मनाने में लगे हैं।