कोल इंडिया बोनस: दुर्गा पूजा से पहले 2.20 लाख कर्मचारियों के अकाउंट में भेजे गये ₹1.03 लाख
कोल इंडिया ने दुर्गा पूजा से पहले 2.20 लाख कोयला कर्मचारियों को ₹1.03 लाख का बोनस भेज दिया है। पिछले साल ₹93,750 की तुलना में इस बार बोनस राशि अधिक है। बीसीसीएल, सीसीएल समेत कई कंपनियों के कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

कोलकाता। कोल इंडिया के 2.20 लाख कोयला कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। इस वर्ष कोल कर्मचारियों को ₹1.03 लाख का बोनस मिलेगा। यह राशि सभी कर्मियों के बैंक अकाउंट्स में भेज दी गयी है।
यह भी पढ़ें:Ladakh violence: लद्दाख में हिंंसा मामले में सोनम वांगचुक NSA में गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण का आरोप
कोल इंडिया मैनेजमेंट और श्रमिक यूनियनों के बीच घंटों की लंबी बातचीत के बाद बोनस (परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड) की राशि ₹1.03 लाख पर सहमति बनी।पिछले साल की तुलना में यह बोनस काफी ज्यादा है। बीते वर्ष कर्मचारियों को ₹93,750 का बोनस मिला था।
दो फेज की बैठक के बाद बनी सहमति
कोलकाता के एक होटल में मानकीकरण समिति की बैठक गुरुवार शाम 4:30 बजे शुरू हुई। शुरुआत में प्रबंधन ₹98,500 देने को तैयार था, जबकि पांचों श्रमिक यूनियनें ₹1.25 लाख की मांग पर अड़ी थीं।यूनियनों का कहना था कि पिछले साल के मुकाबले कोल इंडिया का मुनाफा काफी बढ़ा है, इसलिए बोनस भी ज्यादा मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने बैठक से वॉकआउट भी कर दिया था।
देर रात बनी सहमति
हालांकि, देर रात लगभग 11:50 बजे दोबारा बैठक शुरू हुई और आखिरकार दोनों पक्षों के बीच ₹1.03 लाख पर सहमति बन गयी।
मैनेजमेंट ने तर्क दिया कि कंपनियों की आर्थिक स्थिति अभी भी पूरी तरह से मजबूत नहीं है। ज्यादा बोनस देने से आने वाले समय में दिक्कतें हो सकती हैं।
जिन कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इस बोनस से कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इनमें बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआई, एमसीएल, एनसीएल और एसईसीएल शामिल हैं। झारखंड में लगभग ₹800 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। इसमें बीसीसीएल को लगभग ₹320 करोड़ और सीसीएल को ₹310 करोड़ मिलेंगे।
बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद मौजूद रहे और बैठक की अध्यक्षता एमसीएल के सीएमडी उदय अनंत कावले ने की। सभी श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे।