Jharkhand: चंपई सोरेन की कैबिनेट से कटा बैद्यनाथ राम का नाम, बसंत सोरेन समेत आठ MLA बने मिनिस्टर

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन शुक्रलार की शाम अपनी कैबिनेट का विस्तार कर ही दिया। राजभवन में गवर्ननर ने आठ एमएलए को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ दिलायी। कैबिनेट एक्स सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को भी जगह मिली है। जेएमएम की ओर से बैद्यनाथ का नाम भी राजभवन भेो गये थे। कांग्रेस एमएलए के हंगामे को देखते हुए बैद्यनाथ राम के नाम को लिस्ट से हटा दिया गया। 

Jharkhand: चंपई सोरेन की कैबिनेट से कटा बैद्यनाथ राम का नाम, बसंत सोरेन समेत आठ MLA बने मिनिस्टर
बसंत समेत आठ मिनिस्टर ने ली शपथ।
  • झामुमो कोटे से पांच तथा कांग्रेस कोटे से तीन एमएलए ने ली मिनिस्टर पोस्ट की शपथ

रांची। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन शुक्रलार की शाम अपनी कैबिनेट का विस्तार कर ही दिया। राजभवन में गवर्ननर ने आठ एमएलए को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ दिलायी। कैबिनेट एक्स सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को भी जगह मिली है। जेएमएम की ओर से बैद्यनाथ का नाम भी राजभवन भेो गये थे। कांग्रेस एमएलए के हंगामे को देखते हुए बैद्यनाथ राम के नाम को लिस्ट से हटा दिया गया। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: चंपई सोरेन कैबिनेट में बसंत को मिलेगी जगह, सीता सोरेन आउट, कांग्रेस के पुराने के मिनिस्टर ही रहेंगे

पश्चिम सिंहभूम जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता सह सदर चाईबासा एमएलए  दीपक बिरुआ को चंपई कैबिनेट में जगह मिली है। मिनिस्टर नहीं बनाये जाने से वैद्यनाथ राम नाराज हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति का अपमान बताते हुए पार्टी लीडरशीप को अल्टीमेटम दिया है। पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी है।
राजभवन शपथ ग्रहण समारोह में रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल अंसारी, बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली। झामुमो कोटे से पांच तथा कांग्रेस कोटे से तीन मंत्रियों ने  शपथ ली। हफीजुल ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने बारी-बारी से मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य सचिव ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधित आदेश को पढ़ा। सीएम के साथ  कांग्रेस के आलमगीर आलम  तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले इसमें शामिल होनेको लेकर कांग्रेस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। बताया जा रहा था कि कांग्रेस के कई एमएलए सर्किट हाउस में जमा हुए हैं। वे मंत्रिमंडल विस्तार में पुराने नेताओं के शामिल किये जाने से नाराज थे। हालांकि इसके बार पार्टी के बड़े नेता एक्टिव हुए और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सर्किट हाउस पहुंचे और नेताओं को मनाया। इसके बाद सभी एमएलए एकजुट होकर राजभवन पहुंचे।
 जमीन घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी किये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद सेइस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दो फरवरी को चंपाई सोरेन ने झारखंड के नये सीएम के तौर पर शपथ ली।

कांग्रेस एमएलए में कलह
मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को रखने पर कांग्रेस एमएलए ने आपत्ति जताई। दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, इरफान अंसारी , अंबा प्रसाद, नमनविक्सल कोनगाड़ी, रामचन्द्र सिंह, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, पूर्णिमा नीरज सिंह और सोनाराम सिंकू इन सभी एमएलए ने एकजुट होकर दिल्ली जाने की भी बात कही। इनकी मांग बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने की है। हालांकि, बावजूद इसके राजभवन शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के सभी नाराज एमएलए पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के अनुरोध पर राजभवन आए हैं। उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई है। वे अपनी बातों को आलाकमान के पास रखेंगे।