Jharkhand: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे हेमंत सोरेन, रात में मिला दूध और रोटी-भुजिया, सिक्युरिटी में 24 पुलिसकर्मी तैनात

झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अपर डिविजन सेल में रखा गया है। इससे पहले भी हेमंत सोरेन को इसी सेल में रखा गया था। एक्स सीएम जेल में पहुंचने के बाद किसी से कोई बातचीत किए बिना सीधे अपने सेल में चले गये। हेमंत सोरेन को होटवार जेल में जाने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें अपर डिवीजन सेल में रखा गया है। यहां किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।

Jharkhand: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे हेमंत सोरेन, रात में मिला दूध और रोटी-भुजिया, सिक्युरिटी में 24 पुलिसकर्मी तैनात
हेमंत सोरेन पहुंचे होटवार।
  • न मुस्कुराए न किसी से की बातचीत,चुपचाप सेल में चले गए हेमंत 
  • हेमंत सोरेन के पहुंचने के बाद जेल के अंदर और बाहर बढ़ी सिक्युरिटी
  •  सीसीटीवी कैमरे से कड़ी कर दी गई है निगरानी
  • जेल से सौ मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग

रांची। झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अपर डिविजन सेल में रखा गया है। इससे पहले भी हेमंत सोरेन को इसी सेल में रखा गया था। एक्स सीएम जेल में पहुंचने के बाद किसी से कोई बातचीत किए बिना सीधे अपने सेल में चले गये। हेमंत सोरेन को होटवार जेल में जाने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें अपर डिवीजन सेल में रखा गया है। यहां किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: चंपई सोरेन की कैबिनेट से हटा बैद्यनाथ राम का नाम, बसंत सोरेन समेत आठ MLA बने मिनिस्टर
हेमंत सोरेन के पहुंचने के बाद जेल के अंदर और बाहर सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। जेलर ने अपर डिविजन सेल के समीप किसी भी बंदी को जाने से मना किया है। अगर कोई बंदी इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जेल के अंदर हर इलाके में सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। होटवार जेल के बाहर गुरुवार की सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जेल से सौ मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। हर आने-जाने वाले वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही थी। पूरी तरह से सत्यापन के बाद ही जवान लोगों को आगे जाने दिया गया। जेल में पहुंचने के बाद एक्स सीएम हेमंत सोरेन ने रात में रोटी, दूध और गोभी की सब्जी खाई।

पिछली बार भी जेल में पहले दिन हेमंत सोरेन ने यही भोजन किया था। हेमंत सोरेन के जेल पहुंचने से पहले सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता जेल के समीप पहुंच गये थे। कार्यकर्ता हेमंत सोरेन की गाड़ी के समीप जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। सेंट्रल जेल  के अपर डिविजन सेल में हेमंत सोरेन तीन बंदी सेवा में लगे हैं।हेमंत सोरेन को रखा गया। वहां पर उन्हेंजरूरत के हिसाब से सारी चीजें उपलब्ध करायी गई थीं। जेल में प्रवेश करने के बाद उनकी इंट्री हुई। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन 231 नंबर पर हुआ। इसके बाद वह जेलर के ऑफिस में गये। कुछ देर रुकनेके बाद हेमंत सीधे अपने सेल में चले गये। उनकी सेवा में लगे तीन बंदियों ने सेवादार के रुप में हेमंत के सेल पहुंचते ही अपना परिचय दिया। जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन ने दूध-रोटी खानेकी इच्छा जतायी। इसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें रात के खाने में दूध, रोटी और आलू का भुजिया दिया गया, जिसे वह खाकर अपने कमरे में टहलते रहे। रात 10 बजे तक यही स्थिति रही।

हेमंत की सिक्युरिटी में 24 पुलिसकर्मी
हेमंत सोरेन की सुरक्षा में 24 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में बांटी गई है। प्रत्येक शिफ्ट मेंआठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी कैदी को अपर डिविजन की ओर जाने नहीं दें।