झारखंड पुलिस भर्ती रद्द: अब नई नियमावली से होगी सिपाही की नियुक्ति, 4919 पदों पर बदलेगा नियम
झारखंड पुलिस भर्ती 2023 रद्द कर दी गई है। अब 4919 सिपाही पदों पर नियुक्ति नई संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत होगी। फीस व आयु सीमा में अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी।

रांची। झारखंड पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया को सरकार ने रद्द कर दिया है। 4919 पदों पर होने वाली नियुक्ति अब नई संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत की जायेगी। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड : हजारीबाग वन भूमि घोटाला में निलंबित IAS विनय चौबे को ACB फिर करेगी अरेस्ट
पहले झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-17/2023) के तहत 20 जिलों में 3799 नियमित और 11 जिलों में 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होनी थी। आवेदन प्रक्रिया भी 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक पूरी कर ली गयी थी, लेकिन परीक्षा शुरू नहीं हो सकी।
फीस और आयु सीमा में छूट
जारी आदेश के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही फीस जमा की है, उन्हें दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इसके साथ ही आयु सीमा की गणना भी पहले वाले विज्ञापन के अनुसार ही होगी। यानी पुराने आवेदकों को नई भर्ती में अतिरिक्त आयु छूट भी मिलेगी। अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) नई नियमावली के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। अब संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत ही नई नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जायेगी।
सिपाही के कुल 4919 रिक्त पदों में 20 जिलों में नियमित स्तर पर कुल 3799 और 11 जिलों में बैकलॉग स्तर पर कुल 1120 पदों पर नियुक्ति होनी थी। इन 11 जिलों में नियमित नियुक्ति वाले कुछ जिले भी शामिल हैं। नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिए गय थे। हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। हालांकि इसकी परीक्षा की प्रक्रिया किसी भी स्तर पर शुरू नहीं हो पायी है। ऐसे में अब नई नियमावली से प्रक्रिया पूरी की जायेगी। फीस दे चुके को छूट जारी आदेश के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने रद्द हुई झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान पहले ही कर दिया था, उन्हें दुबारा आवेदन करने के वक्त किसी तरह की फीस नहीं लगेगी।
ऐसे सभी अभ्यर्थियों को भविष्य में होनेवाली प्रथम संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। इस सुविधा के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया में अपने स्तर पर विकल्प उपलब्ध कराया जायेगाा। आयु सीमा में भी मिलेगी छूट सभी वर्गों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट देने का फैसला लिया गया है। यह छूट इसलिए दी जा रही है ताकि पिछले विज्ञापन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नये विज्ञापन में भी योग्य हो सकें। अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए पहले वाले विज्ञापन (झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन संख्या-17/2023) वाली ही रहेगी।