धनबाद की पूर्व डीसी व तमिलनाडु की ऊर्जा सचिव डॉ. बीला राजेश का निधन, राज्य में शोक

धनबाद की पूर्व डीसी और तमिलनाडु की ऊर्जा सचिव डॉ. बीला राजेश का 56 वर्ष की आयु में निधन। कोविड काल में स्वास्थ्य सचिव रहते हुए निभाई थी अहम भूमिका।

धनबाद की पूर्व डीसी व तमिलनाडु की ऊर्जा सचिव डॉ. बीला राजेश का निधन, राज्य में शोक
डॉ. बीला राजेश (फाइल फोटो)।

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार की ऊर्जा सचिव और सीनीयर आईएएस अफसर डॉ. बीला राजेश (बीला वेंकटेशन) का सोमवार को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले दो महीनों से चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थीं। सोर्सेज के अनुसार डा. बीला लंबे समय से कैंसर रोग से ग्रसित थीं। यही बीमारीउनकी मौत का कारण बना है।
यह भी पढ़ें:Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: 78 दिन का बोनस, दशहरा-दीवाली से पहले होगा भुगतान
धनबाद की पूर्व डीसी रह चुकीं बीला राजेश ने 2004 से 2007 तक जिले की कमान संभाली थी। मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद वह 1997 में आईएएस बनीं। अपने करियर में उन्होंने शहरी नियोजन निदेशक, मत्स्य पालन निदेशक, वाणिज्यिक कर सचिव समेत कई अहम जिम्मेदारियां निभायीं।2019 में उन्हें स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था। कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालते हुए व्यापक प्रशंसा पायी। हाल ही में वह ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव थीं।
परिवार और शिक्षा
1969 में जन्मीं बीला वेंकटेशन के पिता पुलिस विभाग में डीजीपी रहे, जबकि माँ रानी वेंकटेशन कांग्रेस की विधायक रहीं। उन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली और वर्ष 1997 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित हुईं।
प्रशासनिक करियर
बीला राजेश ने अपने करियर में चेंगलपट्टू की डिप्टी कलेक्टर, शहरी नियोजन निदेशक, मत्स्य पालन निदेशक, वाणिज्यिक कर सचिव जैसे कई अहम पदों पर काम किया। वर्ष 2019 में उन्हें तमिलनाडु का स्वास्थ्य सचिव बनाया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई। हाल ही में वह ऊर्जा विभाग की सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
व्यक्तिगत जीवन
बीला ने 1992 में आईपीएस अफसर राजेश दास से विवाह किया था। बाद में विवादों के चलते दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बीला वेंकटेशन रख लिया। उनकी दो बेटियां हैं।
बीला राजेश के निधन पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल आर.एन. रवि समेत कई नेताओं और अधिकारियों ने गहरा शोक जताया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कोविड काल में उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि दी।धनबाद में भी नेताओं व समाजसेवियों ने डॉ बीला राजेश के निधन पर शोक जताया है। धनबाद में उनके कार्यकाल में हुए विकास को याद किया है।