Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: 78 दिन का बोनस, दशहरा-दीवाली से पहले होगा भुगतान

केंद्रीय कैबिनेट ने 11.72 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। दशहरा और दीवाली से पहले मिलेगा भुगतान, अधिकतम बोनस ₹17,951।

Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: 78 दिन का बोनस, दशहरा-दीवाली से पहले होगा भुगतान
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।
  • मोदी कैबिनेट ने लिये फैसले
    10.91 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को बोनस के रूप में 1,865.68 करोड़ रुपये मिलेंगे
  • बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के लिए 2,192 करोड़ रुपये आवंटित 
  • बेतिया-साहेबगंज फोरलेन रोड के लिए 3,822 करोड़ रुपये स्वीकृत 
  • शिपबिल्डिंग और मेरीटाइम डेवलपमेंट के लिए 69,725 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : झारखंड में नक्सलवाद को करारा झटका, चाईबासा में 10 माओवादियों ने किया सरेंडर
रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जायेगा। कैबिनेट के इस फैसले के बाद 11 लाख 72 हजार 240 रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसपर कुल दो हजार 28 करोड़ रुपये खर्च होंगा। 
अधिकतम बोनस 17951 रुपये मिलेंगे
बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे में अभी 13 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें लगभग एक लाख 59 हजार कर्मचारियों ने पिछले वित्त वर्ष में ज्वाइन किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम 17,951 रुपये मिलेंगे।
जिन्हें मिलेगा फायदा
बोनस के पैसे रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ, प्वाइंट्स मैन, मिनिस्टि्रयल स्टाफ एवं अन्य को भुगतान किए जायेंगे। यह पात्र कर्मचारियों को प्रदर्शन में सुधार की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले प्रोत्साहन के रूप दिया जाता है। वर्ष 2023-2024 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
सेंट्रल कैबिनेट ने लिये छह बड़े फैसले
सेंट्रल कैबिनेट ने बुधवार को बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने कुल 94,916 करोड़ रुपयों का आवंटन किया है।इस फैसले के तहत 10.91 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस के तौर पर 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी गई। वहीं बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के लिए 2192 करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया है।
बेतिया-साहेबगंज फोरलेन के लिए 3822 करोड़ रुपये आवंटन
बिहार के बेतिया से झारखंड के साहेबगंज के लिए फोरलेन रोड के लिए 3822 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है। शिपब्लिडिंग और मेरीटाइम डेवल्पमेंट के लिए 69,725 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।