जामताड़ा बराकर नदीं नाव हादसा: पांचवे दिन मिली छह बॉडी, सभी 14 लापता लोगों की बॉडी बरामद

झारखंड के जामताड़ा जिले के बराकर नदी नाव हादसे में लापता और छह लोगों की बॉडी सोमवार को बरामद किये गये हैं। पहरूडीह करमाटांड़ के अफरोज अंसारी की भी बॉडी बरामद ली गयी है। इससे पहले आठ लोगों की बॉडी बरामद किये जा चुके थे। हादसे में कुल 14 लोग लापता थे। सभी की बॉडी मिल चुकी है। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लापता लोगों की खोजबीन में लगी हुई थी।

जामताड़ा बराकर नदीं नाव हादसा: पांचवे दिन मिली छह बॉडी, सभी 14 लापता लोगों की बॉडी बरामद

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के बराकर नदी नाव हादसे में लापता और छह लोगों की बॉडी सोमवार को बरामद किये गये हैं। पहरूडीह करमाटांड़ के अफरोज अंसारी की भी बॉडी बरामद ली गयी है। इससे पहले आठ लोगों की बॉडी बरामद किये जा चुके थे। हादसे में कुल 14 लोग लापता थे। सभी की बॉडी मिल चुकी है। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लापता लोगों की खोजबीन में लगी हुई थी।

झारखंडः डिसमिस किये जायेंगे पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल, CS ने विधानसभा को किया था गुमराह
जिनकी बॉडी बरामद हुई
नाविक-मनषा मंडल-वीरगांव
मोफिज अंसारी-वीरगांव
रसीक बास्की-वीरगांव
पांडेश्वर मोहली-पंजनिया
रसीद अंसारी-श्यामपुर
अफरोज अंसारी-पहरूडीह करमाटांड़

पहले आठ बॉडी हो चुके थे बरामद
नदी से रविवार को पंजनिया के विनोद मोहली, करमाटांड़ देवडीह के तनवीर आलम, वृंदावनी प बंगाल के हलीमा खातून (लापता मोफिज के साली), मेंझिया मोमिन टोला के अबुल अंसारी, उनकी पत्नी जुबैदा बीबी, गुलअसफा खातून (बेटी) व अशरफ अंसारी (पुत्र) की बॉडी बरामद की गयी थी। शनिवार को एक महिला की बॉडी निकाली गयी थी। सभी बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

बराकर नदी नाव समेत 14 लोग हो गये थे
जामताड़ा जिले में गुरुवार की शाम अचानक आये आंधी-तूफान के कारण बीरबेंदिया की ओर से वीरगांव-श्यामपुर गांव की ओर आ रही एक नाव बराकर नदी में पलट जाने से उस पर सवार 19 लोग डूब गये थे।आठ बाइक भी डूब गयी थी। नदी में डूबे 19 में से पांच लोग तो तैरकर किसी तरह बाहर आ गये थे। लेकिन 14 लोग लापता थे।एनडीआरएफ देवघर, रांची व पटना की टीम लापाता लोगों की खोज में लगी थी। सभी 14 लोगों की बॉडी मिलने के बाद रेसक्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। एनडीआरएफ देवघर, रांची व पटना की टीम रेसक्यू में लगी थी।