अब धनबाद से हावड़ा तक पैसेंजर पहले की तरह कोलफील्ड में करेंगे सफर

धनबाद को बंगाल से जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस में भी जनरल टिकट से सफर की इजाजत दे दी गई। कोलफील्ड में जनरल टिकट की अनुमति मिलने से हजारों पैसेंजर्स को राहत मिल गई है। 

अब धनबाद से हावड़ा तक पैसेंजर पहले की तरह कोलफील्ड में करेंगे सफर

धनबाद। धनबाद को बंगाल से जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस में भी जनरल टिकट से सफर की इजाजत दे दी गई। कोलफील्ड में जनरल टिकट की अनुमति मिलने से हजारों पैसेंजर्स को राहत मिल गई है। 

जामताड़ा बराकर नदीं नाव हादसा: पांचवे दिन मिली छह बॉडी, सभी 14 लापता लोगों की बॉडी बरामद
कोलफील्ड में जनरल टिकट जारी होने से पैसेंजर्स को गंतव्य शहर का जिला, राज्य, डाकघर और पिन कोड ढूंढ़ने के झंझट से मुक्ति मिल गई है। धनबाद से रांची जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब तक जनरल टिकट की सुविधा बहाल नहीं की गई। इस ट्रेन में सफर के लिए अब भी रिजर्वेशन जरूरी है। धनबाद-रांची इंटरसिटी की यात्रा के लिए अब भी पिन कोड और डाकघर ढूंढ़ते रहिए।

ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में अभी जनरल टिकट से नहीं कर सकते सफर

धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। एक धनबाद से सुबह खुलती है तो दूसरी शाम में। एक धनबाद दिन में पहुंचती है तो दूसरी रात में। कोलफील्ड एक्सप्रेस बंगाल यानी पूर्व रेलवे की ट्रेन है। उसे चकाचक नीले रंग की रैक मिल गई है जो शताब्दी एक्सप्रेस को टक्कर देती है। पर ब्लैक डायमंड धनबाद की ट्रेन होने से दशकों पहले बने पुराने डब्बों के साथ चल रही है। अब जब जनरल टिकट की बारी आई तो भी कोलफील्ड ने बाजी मार ली। बंगाल की ट्रेन में जनरल टिकट से सफर की अनुमति दे दी गई। धनबाद रेल मंडल की ट्रेन ब्लैक डायमंड को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। बिहार जानेवाले पैसेंजर्स के लिए धनबाद से चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी और धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति नवंबर से ही दे दी गई।