झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा: राज्य कर्मियों को 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, हवाई हादसे में 2 करोड़
झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुए एमओयू के तहत राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों और अनुबंध कर्मियों को 1 करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा और हवाई दुर्घटना में 2 करोड़ रुपये का कवर मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृत कर्मी की पत्नी को 50 लाख की सहायता राशि भी सौंपी।
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के बीच एमओयू
- कर्मचारियों और पेंशनधारियों की आर्थिक सुरक्षा होगी मजबूत
- राज्य कर्मियों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा
- हवाई दुर्घटना में मौत पर 2 करोड़ रुपये का कवर
- बैंक ऑफ इंडिया के साथ वेतन व पेंशन खाता पैकेज पर एमओयू
- मृत कर्मी प्रमोद लकड़ा की पत्नी को 50 लाख की सहायता राशि
- बिना अतिरिक्त शुल्क मिलेंगी कई बैंकिंग सुविधाएं
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनधारियों और अनुबंध कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी आर्थिक सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच वेतन एवं पेंशन खाता पैकेज को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह भी पढ़ें:झारखंड में PESA Act लागू: हेमंत कैबिनेट ने दी ऐतिहासिक मंजूरी, ग्राम सभाओं को मिलेंगी निर्णायक शक्तियां
राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन खाता पैकेज को लेकर झारखण्ड सरकार एवं @BankofIndia_IN के बीच MoU
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 23, 2025
इसके तहत जिन राज्य कर्मियों, अवकाश प्राप्त कर्मियों तथा अनुबंध कर्मियों का सैलरी एकाउंट BIO में होगा उन्हें दुर्घटना बीमा समेत विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। pic.twitter.com/owLUMGhpOZ
इस एमओयू के तहत बैंक ऑफ इंडिया में सैलरी अकाउंट रखने वाले राज्य सरकार के नियमित, सेवानिवृत्त और अनुबंध कर्मियों को एक करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा। वहीं, यदि कर्मचारी की मृत्यु हवाई दुर्घटना में होती है तो बीमा कवर की राशि बढ़कर दो करोड़ रुपये तक होगी। खास बात यह है कि यह सभी सुविधाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री का बयान
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण देने के साथ-साथ उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह पहल वेतन, पेंशन और स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दुर्घटना जैसी आपात परिस्थितियों में वित्तीय संबल देने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की सोच है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बने। इस लक्ष्य को हासिल करने में बैंकों की भूमिका बेहद अहम है और भविष्य में यह भूमिका और भी मजबूत होगी।
मृत कर्मी की पत्नी को मिली सहायता
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के दिवंगत कर्मी प्रमोद लकड़ा की पत्नी मंजू लकड़ा को गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के तहत 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस भावुक क्षण ने इस योजना की ज़मीनी अहमियत को भी उजागर किया।
एमओयू पर हस्ताक्षर
एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से वित्त विभाग के विशेष सचिव संदीप सिंह और बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रांची अंचल के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुब्रत कुमार एवं महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गौंड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।






