जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में LOC के पास ‍BSF अफसरों को मिली सुरंग,हड़कंप, अलर्ट मोड पर सुरक्षा बल

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास बीएसएफ अफसरों को एक सुरंग दिखी है। यह एरिया पड़ोसी देश पाकिस्तान की बोर्डर से 150 मीटर दूर है। मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गये हैं।

जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में LOC के पास ‍BSF अफसरों को मिली सुरंग,हड़कंप, अलर्ट मोड पर सुरक्षा बल

जम्मू। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास बीएसएफ अफसरों को एक सुरंग दिखी है। यह एरिया पड़ोसी देश पाकिस्तान की बोर्डर से 150 मीटर दूर है। मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गये हैं।

नेपाल से सरस्वती खत्री ने आई राहुल गांधी के साथ शेयर की फोटो, इस सिंगर की PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीआरओ बीएसएफ जम्मू ने इस मामले पर कहा कि सांबा एरिया में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक छोटा सा खुला एरिया मिला है। यह एक सुरंग होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह इस मामले में डिटेल सर्च ली जायेगी।

इसी सुरंग से हुई थी आतंकियों की घुसपैठ !

वहीं, मीडिया रिर्पार्ट में सोर्से के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ इसी सुरंग से हुई थी। जहां पर सुरंग मिली है, वह इंरनेशनल बोर्डर के काफी समीपहै। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बीते दिनों आतंकवादियों की इलाके में घुसपैठ इसी सुरंग के जरिए हुई हो।

सोर्सेज के अनुसार यह सुरंग इंटरनेशनल बोर्डर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी मात्र 900 मीटर की दूरी पर है। BSF की ओर से स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन के दौरान इस सुरंग का पता चला है।BSF के DIG एसपीएस संधु का कहना है कि ऐसा लगता होता है कि यह सुरंग हो सकती है जो इंटरनेशनल बोर्डर से सटी है। अंधेरे केका्रण सही तरीके से इसकी जांच नहीं की जा सकी। ऐसे में अब गुरुवार सुबह ही इसकी जांच की जायेगी।

 आतंकियों ने 22 अप्रैल को सुंजवां में CISF की बस पर किया था हमला

आतंकियों ने पिछले  22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां में CISF की बस पर हमला किया था। सुंजवां इलाके में सीमा पार पाकिस्तान से आये आतंकियों ने CISF की बस को निशाना बनाया था। इसके तुरंत बाद आतंकियों ने नाके पर तैनात पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि इस हमले में शामिल दोनों आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद पिछले सप्ताह सिदड़ा के रगूड़ा इलाके में हाइवे के करीब IED भी बरामद हुई थी।