धनबाद: गोविंदपुर के सीएसपी संचालक समेत दो साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, 9.72 लाख रुपये, पांच मोबाइल,नौ सिम कार्ड जब्त

साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जामताड़ा से धनबाद में साइबर क्रिमिनलों का गैंग चलाने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो साइबर क्रिमिनल पंकज कुमार व भगीरथ दत्ता को दबोचा है।

धनबाद: गोविंदपुर के सीएसपी संचालक समेत दो साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, 9.72 लाख रुपये, पांच मोबाइल,नौ सिम कार्ड जब्त
  • एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक बाइक, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक भी बरामद

धनबाद। साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जामताड़ा से धनबाद में साइबर क्रिमिनलों का गैंग चलाने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो साइबर क्रिमिनल पंकज कुमार व भगीरथ दत्ता को दबोचा है। डीएसपी ( साइबर) डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि दोनों साइबर क्रिमिनलों के पास से नौ लाख 72 हजार रुपये कैश, पांच मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक बाइक, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक व जब्त किया गया है। पुलिस रेड के दौरान इस गैंग का मास्टरमाइंड जामताड़ा सोनबाद निवासी नितेश दा भाग निकला। बकौल डीएसपी: उन्हें सूचना मिली थी कि पंकज नामक साइबर क्रिमिनल गोविंदपुर एसबीआइ एटीएम से पैसा निकालने जा रहा है। पंकज के एटीएम पहुंचते ही पुलिस उसे दबोच लिया। 
कस्टमर सर्विंस प्वांइट चलाता है पंकज
डीएसपी ने बताया कि पंकज के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पता चला कि वह एसबीआइ का सीएसपी (कस्टमर सर्विंस प्वांइट) चलाता है। साइबर क्रिमिनल जिस बैंक अकाउंट में में पैसे मंगाते थे, उसका एटीएम कार्ड पंकज के पास रहता है। उसका काम पैसे निकाल कर मिडिल मैन को देना था। मिडिल मैन पैसा गैंग के लीडर नितेश दा को पहुंचाता था। पुलिस ने पंकज के पास एक लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद किया है।
पंकज की निशानदेही पर गिरफ्त में आया भागरीथ 
पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि भगीरथ दत्ता व उसका एक साथी गोविंदपुर-साहेबगंज रोड में पैसे लेने आ रहा है। दोनों स्वीफ्ट कार से पहुंचे। पुलिस भगीरथ को पकड़कर स्वीफ्ट कार जब्त कर ली। उसका एक साथी भागने में सफल रहा। भागीरथ कि निशानदेही पर पुलिस ने गैंग लीडर नितेश दा के घर जामताड़ा सोनबाद में से आठ लाख रुपये कैश बरामद की है। 
ऑनलाइन पेमेंट कर ठगी के पैसे को बनाते हैं ह्वाइट मनी
डीएसपी ने बताया कि गैंग लीडर नितेश दा लोगों के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर साइबर क्राइम से ठगी किये गये पैसे को ह्वाइट मनी बनता है। किसी को ऑनलाइन टिकट लेना हो या बिजली बिल जमा करना हो यह सब काम अपने अकाउंट से कर उनसे कैश ले लेता है।