धनबाद: पीएमसीएच अब हो गया एसएनएमएमसीएच, पांच दशक बाद बदला नाम

पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) धनबाद अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) धनबाद हो गया है। यह मेडिकल कॉलेज अब 17 सितंबर से नये नाम से जाना जाने लगा है। इस संबंध में झारखंड गवर्नमेंट का लेटर पीएमसीएच मैनेजमेंट को मिल चुका है।

धनबाद: पीएमसीएच अब हो गया एसएनएमएमसीएच, पांच दशक बाद बदला नाम

धनबाद। पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) धनबाद अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) धनबाद हो गया है। यह मेडिकल कॉलेज अब 17 सितंबर से नये नाम से जाना जाने लगा है। इस संबंध में झारखंड गवर्नमेंट का लेटर पीएमसीएच मैनेजमेंट को मिल चुका है। बुधवार से ही पीएमसीएच का नाम बदल चुका है। अब नया नाम हॉस्पीटल और मेडिकल कॉलेज के बोर्ड पर दिखने लगेगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने पीएमसीएच का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद करने की घोषणा की थी। सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद गवर्नमेंट ने बुधवार को पीएमसीएच को नाम परिवर्तन का आदेश भेजा। इस आदेश के मिलने के साथ ही ऑफिस वर्क में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्थान पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लगभग पांच दशक के बाद बदल गया है। उल्लेखनीय है कि 1969 में धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हुआ था। 17 सितंबर 2020 को पीएमसीएच का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम पर रख दिया गया है।