धनबाद में छह सितंबर को एक डॉक्टर समेत 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3402 हुई

धनबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि उतनी ही तेजी से पेसेंट संक्रमण मुक्त भी हो रहे हैं। जिले में रविवार छह सितंबर को एक डॉक्टर समेत 24 नये कोरोना पाॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3402 हो गयी है। 

धनबाद में छह सितंबर को एक डॉक्टर  समेत 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3402 हुई
  • जिले में लगभग 2800 पेसेंट ठीक हुए 34 की मौत
  • मंगलवार को आरएटी स्पेशल ड्राइव ,एक हजार लोगों की जांच करने का टारगेट
  • धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन पर की जायेगी पैसेंजर्स की कोरोना जांच
  • चार कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
  • सेंट्रल टीम ने कोविड-19 अस्पतालों का किया निरीक्षण
  • Covid हॉस्पीटल में घटिया खाने की सप्लाई, CRPF व CISF के जवानों ने की कंपलेन

धनबाद। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि उतनी ही तेजी से पेसेंट संक्रमण मुक्त भी हो रहे हैं। जिले में रविवार छह सितंबर को एक डॉक्टर  समेत 24 नये कोरोना पाॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3402 हो गयी है। 
मटकुरिया में एक, जोड़ा फाटक में तीन, गांधी रोड में एक, अशोक नगर में एक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड में दो,कुसुम बिहार में एक, स्टील गेट में एक, भुईफोड़ में एक, किंग्स रिजॉर्ट में एक, बेडलॉक में दो नये पेसेंट मिले हैं। वासेपुर में दो, पांडरपाला में एक, कुसुंडा एक, सिंदरी में चार, खरखरी में एक व लटानी में एक पॉजिटिव मिले हैं।

जिले में अब तक 28 सौ से ज्यादा पेसेंट कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस से अब तक 36 लोगों की मौत हुई है।जिले में एक्टिव की संख्या पांच से ज्यादा है।जिले में रविवार को कुल 24 पॉजिटिव में से 19 लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है। यानी 19 लोगों ने अपनी जांच प्राइवेट लैब से करवाई थी। वहीं एक रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से और चार रिपोर्ट पीएमसीएच के आरटी पीसीआर मशीन से आई है।
जिले में मंगलवार को आरएटी स्पेशल ड्राइव ,एक हजार लोगों की जांच करने का टारगेट

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार, आठ सितंबर  को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बीसीसीएल तथा ईसीएल की विभिन्न कोलियरी, चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, आईआईटी आईएसएम, नगर निगम कार्यालय, बैंक मोड़ सहित महत्वपूर्ण व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आरएटी स्पेशल ड्राइव से लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है।
धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन पर की जायेगी पैसेंजर्स की कोरोना जांच

डीसी उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को रोकने के लिए धनबाद तथा गोमो रेलवे स्टेशन पर अगले कुछ दिनों तक लगातार ट्रेन से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि धनबाद तथा गोमो रेलवे स्टेशन पर रेल मार्ग से दूसरे राज्यों एवं जिले से आने वाले पैसेंजर्स की लगातार अगले कुछ दिनों तक कोरोना जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों एवं जिले से आने वाले यात्री कोरोना के प्रसार में ज्यादा संवेदनशील होते हैं। संक्रमित यात्री को आइसोलेट नहीं किया जायेगा तो इनसे कुछ अन्य लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को रोकने के लिए दोनों रेलवे स्टेशनों पर आने वाले रेल पैसेंजर्स की कोरोना जांच की जायेगी।
चार कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद एवं बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने धनबाद की नवाडीह में आशियाना ओंकार मार्केट रोड नियर अशर्फी हॉस्पिटल, सरस्वती आवास नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, बाघमारा में मौजा कुंजी थाना नंबर 321 तथा बांसजोड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
सेंट्रल टीम ने कोविड-19 अस्पतालों का किया निरीक्षण

सेंट्रल सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी की तीन सदस्यीय टीम ने रविवार को धनबाद के कोविड अये गये खामियों से डीसी को अवगत कराया। संबंधित  कमियों को दूर करने के लिए सुझाव दिए।सेंट्रल टीम शनिवार को जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. इसमें आईसीएमआर भुवनेश्वर से डॉ अमरेंद्र महापात्रा, लेडी हार्डिंग अस्पताल नई दिल्ली से डॉ पूर्णिमा तिवारी और राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डॉ तपन राय शामिल हैं। टीम ने  जिले में कोविड-19 के लिए बनाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने पहले दिन धनबाद के सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 केयर अस्पताल, SSLNT अस्पताल और पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया।  डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया।

IDSP सेल का निरीक्षण
सेंट्रल टीम ने धनबाद सिविल सर्जन ऑफिस स्थित IDSP सेल का जायजा लेने के बाद डीसी से मुलाकात की। टीम ने कोविड अस्पतालों में जिला प्रशासन और राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऊपर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं, पेसेंट के इलाज का प्रोटोकॉल, उन्हें दी जाने वाली दवाइयां और भोजन आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। 
Covid हॉस्पीटल में घटिया खाने की सप्लाई, CRPF व CISF के जवानों ने की कंपलेन
जिले के कोविड हॉस्पीटल में पेसेंट को घटिया खाना की सप्लाई की जा रही है। पेसेंट को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। खाना की मात्रा भी काफी कम है। हॉस्पीटल में इलाजरत पेसेंट ने  प्रभारी डॉक्टर और जिला प्रशासन से इसकी कंपलेन की है। जिला प्रशासन की एक टीम ने हॉस्पीटलोंलों का निरीक्षण कर इसमें सुधारने के निर्देश दिये। इसके बाद भोजन में सुधार हुई है। पेसेंट का कहना है कि कोविड सेंटर में भोजन भरपेट नहीं मिलता है।  दाल और सब्जी की क्वालिटी भी बेहद खराब रहती है। पेसेंट का खाना भी संख्या के अनुसार अस्पतालों में आता है। इस कारण दोबारा खाना पेसेंट को नहीं मिल पाता है। अभी कोविड अस्पतालों में पुलिस और सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान भी एडमिट हैं। इन जवानों ने इसकी शिकायत अस्पताल के प्रभारियों से की है। जवानों का कहना है कम खाना मिलने से मजबूरन दोबारा मांगना पड़ रहा है। हालांकि, अफसरों ने निरीक्षण करते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि भूली के दो अस्पताल, धनबाद सदर अस्पताल और एसएसएलएनटी अस्पताल में जिला प्रशासन की ओर से भोजन मुहैया कराई जाती है। संबंधित एजेंसी को जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिये गये हैं।