Dhanbad News: पुटकी में लव जिहाद, एयर होस्टेस बनाने के नाम पर ठगी, झरिया-सिंदरी रोड पर गोफ, BCCL स्टाफ सम्मानित, साइबर क्राइम

केंदुआ में बीजेपी लीडर के की पुत्री के साथ लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। एयर होस्टेस बनाने के नाम पर धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से ठगी की गयी है। झरिया-सिंदरी मेन रोड पर बनियाहीर के पास सड़क किनारे विस्फोट के साथ जमीन धंसने से गोफ बन गया है। BCCL कुसुंडा GM ने कोल कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया है।

धनबाद। केंदुआ में बीजेपी लीडर के की पुत्री के साथ लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। एयर होस्टेस बनाने के नाम पर धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से ठगी की गयी है। झरिया-सिंदरी मेन रोड पर बनियाहीर के पास सड़क किनारे विस्फोट के साथ जमीन धंसने से गोफ बन गया है। BCCL कुसुंडा GM ने कोल कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया है।

लव जिहाद में बीजेपी के लीडर की बेटी का अपहरण
पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुंडा कच्छी बलिहारी 10 नंबर में बीजेपी लीडर के बेटी का लव जिहाद में शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया है। एफआइआर दर्ज होने के बांच दिन बाद भी मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। बीजेपी लीडर ने बीसीसीएल कॉलोनी किदवई नगर के अजहर तनवीर के अलावा बाबर अंसारी व तैयब अंसारी (दोनों भाई), उसके पिता बीसीसीएल स्टाफ मौजम अंसारी, पर धर्म परिवर्तन करा शादी की नीयत से पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने उनकी पुत्री को लव जिहाद में फंसाया है़। आशंका है किउनकी पुत्री के साथ कुछ भी गलत किया जा सकता है।
एयर होस्टेस बनाने के नाम पर 21 लड़कियों से लाखों की ठगी
एयर होस्टेस बनाने के नाम पर कोलाकाता के एक युवक ने धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से 6.30 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी का शिकार बरटांड में रहने वाली पार्वती कुमारी किस्कू ने धनबाद पुलिसल स्टेशन में कंपलेन की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पार्वती का कहना है कि वह कोलकाता के एक इंस्टीच्यूट में एयर होस्टेस की पढ़ाई करती है। इसी दौरान उसका परिचय आशीष मोदी नामक युवक से हुआ, जो अपने को एयर लाइन का अफसर बताया था। आशीष ने पार्वती समेत 21 युवितयो को एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने की बात कह कई तरह के कागजात भी दिखाए। उनलोगों से पहले रिजस्ट्रेशन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपए की वसूली की। इसके बाद अन्य कागजात बनाने के लिए पांच-पांच हजार रुपए लिए। बाद में लगातार उसकी ओर से पैसों की मांग की जाती रही है और वे लोग देते रहे। आशीष मोदी ने नौकरी के लिए रांची एयरपोर्ट पर इंटरव्यू कराने की बात कहकर प्रत्येक युवतियों से 15-15 हजार रुपये लिए। अभी तक प्रत्येक लड़की से आशीष ने 30-30 हजार रुपये की वसूली की। सभी को इंटरव्यू लेटर भी भेज दिया गया। जब वे लोग रांची हवाई पहुंची तो पताल चला कि लेटर फरजी है। अब आशीष मोदी से पैसे वापस मांगने फोटो पॉर्न साइट पर डालने की धमकी दी और गाली गलौज किया।
झरिया-सिंदरी मेन रोडे में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत

झरिया-सिंदरी मेन रोड बनियाहीर हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई।जमीन धंसने से गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा। इससे अफरा तफरी मच गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस पहुंची और गोफ एरिया को बेरिकेडिंग कर दी है।घटना की सूचना एमएलए और बीसीसीएल को दी गई है।जीएम ने उक्त स्थल को डोजरिंग कर बालू से भरने का आश्वासन दिया है।
साइबर क्रिमिनलों महिला के बैंक अकाउंट से 53 हजार रुपये उड़ाये

साइबर क्रिमिनलों ने रविवार को रजनी देवी अग्रवाल नाम की महिला के बैंक अकाउंट से लगभग 53 हजार रुपये की निकासी कर ली हैं। महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। रजनी ने बताया कि उन्हें कॉल कर फोन-पे कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए यूपीआई पिन की जानकारी मांगी। उन्होंने किसी तरह की सूचना नहीं दी बावजूद थोड़ी देर में उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से 53 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

BCCL कुसुंडा GM ने स्टाफ को किया पुरुस्कृत

बीसीसाएल कुसुंडा के जीएम बीके गोयल ने धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में रविवार को प्रोडक्शन वर्क में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टाफ को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया। एम बीके गोयल ने कहा कि प्रोडक्शन टारगेट को प्राप्त करने में प्रोडक्शन से सीधे जुड़े हुए कर्मियों का विशेष योगदान रहता है। कुसुंडा एरिया के सभी कर्मियों को आपसी तालमेल बैठा कर अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रोजेक्ट के विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात कही है। जीएम ने बीते सप्ताह के उत्पादन आंकड़ों में अहम भूमिका निभाने वाले सावल ऑपरेटर गंगा राम, सुदीप बाउरी, मनहुल दाश, डंपर ऑपरेटर सरयू रविदास, प्रभु भगत को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया है। मौके पर कुसुंडा एरिया के एपीएम वेद प्रकाश, उमंग ठक्कर, अशोक सिन्हा, पीओ एसके सिन्हा, मैनेजर रानू रंजन, आर गांधी, यूनियन प्रतिनिधि के रूप में केके सिंह, नंदलाल महतो, कमलेश कुमार पासवान, उमेश दुसाध आदि उपस्थित थे।