धनबाद एमपी ढुलू ने जाना डुमरी एमएलए जयराम महतो का हाल, असर्फी हॉस्पिटल में इलाजरत हैं JLKM सुप्रीमो

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने अशर्फी हॉस्पिटल में इलाजरत डुमरी विधायक व JLKM सुप्रीमो जयराम महतो का हालचाल लिया। पैर फ्रैक्चर से जूझ रहे विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

धनबाद एमपी ढुलू ने जाना डुमरी एमएलए जयराम महतो का हाल,  असर्फी हॉस्पिटल में इलाजरत हैं JLKM सुप्रीमो
जयराम को देखने पहुंचे ढुलू।
  • जल्द स्वस्थ होने की कामना

धनबाद। बीजेपी एमपी ढुलू महतो शनिवार को अशर्फी हॉस्पिटल में इलाजरत डुमरी के एमएलए जयराम महतो का हालचाल जाना। एमपी ने डॉक्टर्स से एमएलए की स्वास्थ्य की जानकारी ली। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad:"आईपीएस ऋतिक श्रीवास्तव ने बीआईटी सिंदरी के स्टूडेंट्स को दी नेतृत्व और प्रेरणा की सीख

एमपी ढुलू ने एमएलए परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी प्राप्त किया।JLKM सुप्रीमो  सह एमएलए जयराम महतो के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इलाज के लिए एमएलए को असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जयराम के पैर प्लास्टर किया गया है। सीनीयर डॉक्टरों की निगरानी में एमएलए का इलाज जारी है।
एमएलए ढुलू महतो ने एमएलए जयराम महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। एमपी ने कहा कि इस कठिन समय में वे पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं। हॉस्पिटल में मौजूद लोगों से उन्होंने विधायक के प्रति स्नेह और शुभकामनाएं प्रकट करने का भी आग्रह किया।