Dhanbad:"आईपीएस ऋतिक श्रीवास्तव ने बीआईटी सिंदरी के स्टूडेंट्स को दी नेतृत्व और प्रेरणा की सीख

बीआईटी सिंदरी में बी.टेक बैच 2025-29 के स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का दूसरा दिन, सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने नेतृत्व और प्रेरणा पर दिए मार्गदर्शन।

Dhanbad:"आईपीएस ऋतिक श्रीवास्तव ने बीआईटी सिंदरी के स्टूडेंट्स को दी नेतृत्व और प्रेरणा की सीख
बीआईटी सिंदरी मेंइंडक्शन प्रोग्राम।
  • बीआईटी सिंदरी में स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम 2025-29 दूसरा दिन

धनबाद। बीआईटी सिंदरी में बी.टेक फस्ट इयर बैच 2025-29 के स्टूडेंट्स के लिए 13 सितम्बर 2025 को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। पहले सेशन के चीफ गेस्ट आईपीएस सह सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव एक अनुभवी और प्रेरक पुलिस अफसर हैं, जिन्होंने अपने पेशेवर अनुभव और समाज में नेतृत्व की भूमिका के बारे में स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दिया। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद DC के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, ठग का नया जाल !
सिटी एसपी ने स्टूडेंट्स को समय प्रबंधन, अनुशासन और वर्तमान युग में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता के महत्व पर प्रेरित किया, जिससे छात्र अपने अकादमिक और व्यक्तिगत जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।सेकेंड सेशन के चीफ गेस्ट देव कुमार वर्मा, हेड सेल्स एंड रियलाइजेशन, बीसीसीएल और संस्थापक पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट, एक सफल उद्यमी और युवा प्रेरक हैं। उन्होंने छात्रों को व्यावसायिक कौशल, नवाचार, नेतृत्व और करियर निर्माण के महत्व पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। उनके विचार और अनुभव छात्रों के लिए प्रेरणा और दिशा का स्त्रोत बने।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. पंकज राय, डीन एलुमनी अफेयर्स प्रो. डॉ. प्रकाश कुमार, हेड सिविल इंजीनियरिंग प्रो. प्रफुल शर्मा उपस्थित रहे। डीन अकादमिक प्रो. डॉ. डी. के. ताती और प्रोग्राम चेयरमैन प्रो. डॉ. राजीव वर्मा ने मुख्य अतिथियों को शॉल और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. संजय पाल और डॉ. कोमल कुमारी, संयोजक डॉ. राहुल कुमार, तथा विशेष सहयोगी डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, प्रो. खुसतर अंसारी, प्रो. प्रशांत रंजन मालवीय, डॉ. सोमनाथ साहा और प्रो. सुमन्तो मंडल रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका कुमारी और डॉ. निरुपमा द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों और फैकल्टी के बीच उत्साह और ज्ञानवर्धक संवाद का अद्भुत अनुभव देखा गया।