Jharkhand: दुर्गापूजा से पहले झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल संभव !

झारखंड में 5 आईपीएस और 109 डीएसपी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। दुर्गापूजा से पहले 5-6 जिलों के एसपी बदल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर Threesocieties.com पर।

Jharkhand: दुर्गापूजा से पहले झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल संभव !
बदल सकते हैं आधा दर्जन जिलों के SP।
  • वेटिंग फॉर पोस्टिंग में कई IPS-DSP
  • बदल सकते हैं आधा दर्जन जिलों के SP

धनबाद। झारखंड पुलिस में लंबे समय से कई आईपीएस व डीएसपी लेवल के अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग हैं। वर्तमान में पांच आईपीएस और 109 डीएसपी ऐसे हैं जिनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है। सोर्सेज के अनुसार दुर्गापूजा से पहले सरकार पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें:भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन,452 वोट लाकर जीता चुनाव
अनुमान है कि पांच से छह जिलों के एसपी का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया जा सकता है। ऐसे में अफसरों और पुलिसकर्मियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार इसका ऐलान कर सकती है। झारखंड पुलिस में आईपीएस अफसरों के 32 पोस्ट खाली चल रहे हैं या फिर एडीशनल चार्ज में हैं। इसके बावजूद एक एडीजी रैंक और चार एसपी रैंक के आईपीएस अफसर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, रांची, हजारीबाग और बोकारो रेंज में डीआईजी का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। सोर्सेज का कहना है कि जल्द ही चार से पांच जिलों के एसपी का ट्रांसफर हो सकता है। 
सोर्सेज का कहना है कि संताल परगना, पलामू प्रमंडल व कोल्हान प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर व दक्षिणी छोटानागपुर कमिश्नरी के जिलों के पांच से छह जिलों के एसपी का ट्रांसफर हो सकता है। पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 64 अफसर भी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में है। इन डीएसपी की पोस्टिंग करने की तैयारी है। इसके साथ ही कई जिले में डीएसपी की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा सकती है। 
सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने की तैयारी में कई अफसर
झारखंड पुलिस के कई आईजी और डीआईजी रैंक के आईपीएस अफसर सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने की तैयारी में हैं।. कई सीनीयर आईपीएस अफसरों को सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने की फाइलें आगे बढ़ चुकी हैं। स्टेट गवर्नमेंट की अनुमति मिलते ही ये आईपीएस अफसर सेंट्रल डिपुटेशन पर चले जायेंगे। वहीं कई अन्य आईपीएस अफसर भी सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने के लिए आवेदन करने की पहल कर रहे हैं। 
झारखंड पुलिस में आईपीएस अफसरों के 14 पोस्ट खाली 
डीजी ट्रेनिंग
एडीजी स्पेशल ब्रांच
एडीजी रेल
आईजी एसीबी
डीआईजी रांची
डीआईजी हजारीबाग
डीआईजी बोकारो
एसपी स्पेशल ब्रांच
एसपी होमगार्ड
एसीबी एसपी (2 पद)
एसपी सीआईडी (2 पद)
एडीशनल चार्ज वाले पोस्ट
एडीजी हेडक्वार्टर
एडीजी ट्रेनिंग व आधुनिकरण
आईजी जैप
आईजी हेडक्वार्टर
एसपी रेल (जमशेदपुर)
एसपी रेल (धनबाद)
एसपी जगुआर
कमांडेंट जैप 1
कमांडेंट जैप 3
कमांडेंट जैप 5
कमांडेंट आईआरबी 1, 2, 3, 4, 8, 9, 10
कमांडेंट एसआईआरबी 1
झारखंड कैडर के ये आईपीएस अफसर हैं सेंट्रल डिपुटेशन पर
संपत मीणा
नवीन कुमार सिंह
बलजीत सिंह
आशीष बत्रा
संजय आनंद लाठकर
साकेत कुमार सिंह
कुलदीप द्विवेदी
अभिषेक
अनूप टी मैथ्यू
राकेश बंसल
एम तमिलवानन
अनीश गुप्ता
पी मुरुगन
जया रॉय
शिवानी तिवारी
अखिलेश वॉरियर
अंशुमन कुमार
प्रशांत आनंद
हरिलाल चौहान
प्रियंका मीणा
आर रामकुमार
विनीत कुमार
के विजय शंकर
शुभांशु जैन