Dhanbad: 115 पुलिस सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, एसएसपी प्रभात कुमार का अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल
धनबाद में एसएसपी प्रभात कुमार ने 155 पुलिस जेएसआइ का ट्रांसफर किया। लंबे समय से जमे अफसर हटाये गये, पुलिस लाइन में वेटिंग कर रहे जेएसआइ को भी मिली नई जिम्मेदारी।
धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के विभिन्न थानों में पोस्टेड 155 पुलिस सब इंस्पेक्टर (जेएसआइ) का ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने सभी अफसरों को नये पदस्थापना स्थान पर शीघ्र योगदान का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद जिला अध्यक्ष के दावेदारों में संतोष सिंह व रवींद्र वर्मा टॉप पर ! छह नामों की हुई शॉट लिस्टिंग

धनबाद थाना से उमेश कुमार कश्यप को बरवड्डा थाना, देवानंद कुमार को पंचेत ओपी, संगीता कुमारी रजवार को गोविंदपुर थाना, राकेश रंजन सिंह को चिरकुंडा थाना, तुलाराम मुंडा को एमपीएल ओपी, मुकेश हेम्ब्रम को सिंदरी थाना, मुकेश कुमार को चिरकुंडा थाना, मंगु उरांव को पुलिस लाइन धनबाद, विफई उरांव को जोरापोखर थाना, जवाहरलाल शर्मा को टुंडी थाना, निर्मला देवी को पाथरडीह थाना और शेखर कुमार को झरिया थाना में पोस्टिंग किया गया है।

सुजीत कुमार सिंह को गोविंदपुर, सुनील कुमार सिंह को कतरास, रंजीत राम को चिरकुंडा, राजकुमार महतो को जोगता, सत्यानंद प्रसाद को साइबर थाना, किशोर मुंडा को भौरा ओपी, सिकंदर हेम्ब्रम को टुंडी, मोलेन मुर्मू को सुदामडीह, शैलेश पांडेय को घनुआडीह ओपी, अजय कुमार राय को सिंदरी, गोपाल टोप्पो को महिला थाना बाघमारा, हसरत जमाल को बलियापुर, धीरज मिश्रा को सरायढेला, अभिमन्यु चौधरी को पाथरडीह, कृष्णा पाहन को टुंडी और अनुप खलखो को कुमारधुबी ओपी भेजा गया है।

बाबुधन सोरेन को निरसा, अभिषेक तिवारी को धनबाद थाना, संजय प्रकाश कुल्लू को महिला थाना धनबाद, वृंदावन सरदार को सिंदरी, जितेंद्र कुमार सिंह को जोरापोखर, लालेन्द्र कुमार सिंह को साइबर थाना, मदन लाल यादव को मैथन ओपी, विष्णुकांत झा को लोदना ओपी, अजय महतो को अलकडीहा ओपी, विजय कुजूर को मनियाडीह थाना, अघनु मुंडा को टुंडी थाना, सोमेश्वर कुमार सिंह को साइबर थाना, सुनील पांडेय को तिसरा थाना, राबिंसन मुंडरी को चिरकुंडा थाना, संजय कुमार ज्योति को मुनीडीह ओपी, विजय राम को रामकनाली ओपी और राम कुमार मेहता को सोनारडीह ओपी में जएसआइ बनाया गया है।
एसएसपी ने अपने तीन-चार माह के कार्यकाल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है। पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे अफसरों को भी विभिन्न थानों में बौतर जेएसआइ भेजा गया है। थाना व ओपी में लंबे समय से जमे जेएसआइ इधर से उधर किये गये हैं। चार दिन पूर्व ही जिले में 664 हवलदार और जमादारों की पोस्टिंग की गई थी। अब पुलिस सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।
दो थाना और दो ओपी में नये प्रभारी की हुई थी पोस्टिंग
एसएसपी प्रभात कुमार ने बलियापुर व महुदा थाना में नये थाना प्रभारी व भौंरा ओपी व कुमारधुबी ओपी में भी प्रभारी की पोस्टिंग शनिवार को किया था। इससे संबंधित आदेश पुलिस कप्तान ने शनिवार को जारी कर दिया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर सह सरायढेला पुलिस स्टेशन के जेएसआइ सत्यजीत कुमार को बलियापुर थाना प्रभारी, धनबाद पुलिस स्टेशन के जेएसआइ ललित भगत को महुदा थाना प्रभारी, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के जेएसआइ सुमन सौरभ को भौंरा ओपी व एसआईपीयू से मैथ्यू एक्का को कुमारधुबी ओपी प्रभारी बनाया था।
पुलिस कप्तान प्रभात कुमार अपने तीन माह में जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर लिया है। दर्जन भर थाना व ओपी प्रभारी के की कार्य प्रणाली संतोषजन नहीं पायी गयी है। क्राइम कंट्रोल, आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में विफलता, कांड़, वारंट,कुर्की डिस्पोजल में शिथिलता बरतने वाले थाना व ओपी प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित अफसरों के बारे में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गयी थी। संबंधित रिपोर्ट पुलिस कप्तान के पास पहुंच गयी है।
शिथिल व लापरवाह थानेदार निशाने पर
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि जीटी रोड के दो, सिंदरी पुलिस अनुमंडल के तीन, बाघमारा अनुमंडल के दो , टाउन डीएसपी के एरिया के दो-तीन ऑफिस इंचार्ज बदले जा सकते हैं। दो-तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। जिला पुलिस कप्तान का पदभार संभालने के बाद प्रभात कुमार ने गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा, तेतुलमारी व मधुबन थानेदारों को क्लोज कर नये की पोस्टिंग किया है। पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से सेटिंग-गेटिंग कर थानेदारी पानेवाले पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।






