Dhanbad:करम डाली का विसर्जन करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत,तीन घायल

बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बड़ा हादसा हुआ है। माटिगढ़ा जमुनिया नदी एरिया में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। तीन बच्चे घायल बताये जा रहे है। सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 

Dhanbad:करम डाली का विसर्जन करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत,तीन घायल
बिलखते परिजन।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बड़ा हादसा हुआ है। माटिगढ़ा जमुनिया नदी एरिया में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। तीन बच्चे घायल बताये जा रहे है। सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मृत बच्चों की पहचान देवराज कुमार (10) और सलोनी कुमारी (14) के रूप में की गई है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 14 IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, ACB में जूनियर बन गये SP, सीनियर कर रहे DSP पोस्ट पर काम

बताया जाता है कि पांच बच्चे करम डाली विसर्जन के लिये पास के जमुनिया नदी गये हुए थे। नदीं में पानी का बहाव काफी तेज था। इसी दौरान पांचों बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह तीन बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकला लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि आनन फानन में परिजन दोनों बच्चों को लेकर बीसीसीएल के रीजनल हॉस्पिटल पहुचे, लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 
घटना की सूचना पाकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो और पुलिस मौके पर पहुची। एमएलए ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।