धनबाद: झरिया  में टायर दुकानदार रंजीत साव की मर्डर के खिलाफ रोड जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

झरिया में एमआरएफ टायर शोरूम के मालिक रंजन साव के छोटे भाई रंजीत साव की शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई मर्डर के खिलाफ शनिवार को लोगों ने रोड जाम किया। झरिया-सिंदरी रोड पर रंजीत की बॉडी रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गयी।

धनबाद: झरिया  में टायर दुकानदार रंजीत साव की मर्डर के खिलाफ रोड जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धनबाद। झरिया में एमआरएफ टायर शोरूम के मालिक रंजन साव के छोटे भाई रंजीत साव की शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई मर्डर के खिलाफ शनिवार को लोगों ने रोड जाम किया। झरिया-सिंदरी रोड पर रंजीत की बॉडी रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। 

वर्ष 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आज, रात 12 बजकर 15 मिनट से होगा शुरू

रंजीत की मर्डर से लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस-प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने शनिवार को ऊपरकुल्ही में झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर बॉडी को रख सड़क को घंटो जाम रखा। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की एक नही चली। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की कोई भी बात मानने से साफ इंकार कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस के हाथ सारे सबूत लग चुके हैं, इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ कर उन्हें फांसी की सजा दे। पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गयी। 
लोगों ने कहा पूरे धनबाद में किसी की भी जान लेना अब क्रिमिनलों के लिए मामूली बात हो चुकी है। पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। आक्रोशित लोग बीच रोड पर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण रोड पर पर घंटो यातायात पूरी तरह प्रभावित रही। मौके पर पहुंची रुरल एसपी रिष्मा रमेशन के समझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद जाम को समाप्त किया।रंजीत साव को अपराधियों ने दुकान में ही गोली मारकर मर्डर कर दी थी। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा व एक लोडेड मैगजीन मिली है। पुलिस को टायर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से क्रिमिनलों के बारे में अहम सुराग मिले हैं। मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है।ताबड़तोड़ रेड की जा रही है। 

रोड जाम में बैठे मृतक के भाई रंजन साव ने कहा कि हम व्यवसायी हैं, कोई माफिया नहीं, जो वाहनों के काफिले में चलें। हम अकेले चलने और अपने प्रतिष्ठान में काम करने वाले लोग हैं। हम जैसे व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन का काम है। दिनदहाड़े मेरे भाई की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। पुलिस 24 घंटे बाद भी मामले में कुछ नहीं कर पायी है। रंजन साव ने 72 घंटे के अंदर भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।मौके पर पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि अपराधियों के मन में अब पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है। क्रिमिनल 90 दिन के अंदर जेल से छूट जाते हैं। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। क्रिमिनलों के निशाने पर व्यवसायी और आम लोग हैं। उन्होंने 72 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।