धनबाद: BCCLकी कनकनी कोलियरी रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के दौरान फायरिंग व बमबाजी

बीसीसीएल की कनकनी कोलियरी में रविवार कोनई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार के भूमि  पूजन के दौरान जमकर बवाल हुआ। जमकर फायरिंग व बमबारी हुई।गोलियों और बमों के धमाके से इलाका दहल उठा। घटना से आउटसोर्सिंग अफसर व स्टाफ में दहशत है।

धनबाद: BCCLकी कनकनी कोलियरी रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के दौरान फायरिंग व बमबाजी
  • रंगदारी के लिए वर्चस्व कायम करने की कोशिश
  • ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप, लोयाबाद थाना का घेराव

धनबाद। बीसीसीएल की कनकनी कोलियरी में रविवार कोनई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार के भूमि  पूजन के दौरान जमकर बवाल हुआ। जमकर फायरिंग व बमबारी हुई।गोलियों और बमों के धमाके से इलाका दहल उठा। घटना से आउटसोर्सिंग अफसर व स्टाफ में दहशत है। घटना की सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस गोली बम चलने की बात से  इंकार कर रही है।

ग्रामीणों ने महिला के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। तेतरी देवी और सुरज कुमार सिंह की दो अलग-अलग लिखित कंपलेन पर लोयाबााद पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उल्लेखनीय कि पिछले 15 दिनों से स्थानीय लोकल लोग जिनकी जमीन आउटसोर्सिंग के लिए इस्तेमाल किया जाना है उनके द्वारा नियोजन की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन व मुआवजा की मांग लेकर आंदोलन चला रहे हैं।

रंगदारी के लिए प्रेशर बना रहे चौहान ब्रदर्स
राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के साइड इंचार्च सुरेश सिंह का कहना है कि वर्चस्व कायम करने लिए अरुण चौहान और हरेंद्र चौहान अपने समर्थकों के साथ रैयत ग्रामीणों की आड़ लेकर रंगदारी के लिए दबाव बना रहा है। नियोजन दिलाने के नाम पर कंपनी पर वर्चस्व कायम करना चाहता है। कंपनी जिसकी जमीन लेगी उसको नियोजन देने के लिए तैयार है। लोकल ग्रामीणों से वार्ता भी हो चूंकि है। नेतागिरी के चक्कर में कुछ लोग पिछले 15 दिन से काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। कई मामलों का आरोपी हरेंद्र चौहान कम्पनी में अपनी वर्चस्व कायम करना चाहते है।

आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों को नियोजन के नाम पर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों से उन्हें अपने जान का भय सता रहा है।र यदि सुरक्षा नहीं मिली तो कंपनी माइनिंग का कार्य कैसे करेगी। कंपनी के अफसर का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो कंपनी कोल प्रोडक्शन कर बीसीसीएल को उपलब्ध कैसे करायेगी।  कंपनी मैनेजमेंट ने एसएसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

एसएसपी गंभीर, दिए जांच के आदेश
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। एसएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है । पुलिस अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी इस घटना में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
महिला ने की छेड़खानी की कंपलेन
तेतरी देवी नामक महिला ने अपनी लिखित कंपलेन  में कहा है कि वह अपने पड़ोसी रुबी देवी के साथ सुबह में शौच के लिए कांटा घर के पास गई थी। इस दौरान रौशन सिंह, आदित्य सिंह, सूरज सिंह, मनोज चौहान उर्फ मुखिया सहित अन्य दस बारह लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की। रिवाल्वर की नोक पर उसे अपने गाड़ी में जबरन बैठाने का प्रयास किया। किसी तरह वे उनके चंगुल से बचकर भागी। गांव वालों को इसकी जानकारी दी। उनकी आपबीती सुनकर अरुण चौहान व अन्य लोग वहां पर पहुंचे तो वे लोग वे लोग हावाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।
आउटसोर्सिंग कंपनी के सूरज कुमार दर्ज कराई कंपलेन
आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से सूरज कुमार सिंह द्वारा लोयाबाद पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दी गयी है। कहा गया है कि लगभग 5:15 बजे आउटसोर्सिंग कंपनी का भूमि पूजन किया जा रहा था। इस दौरान अचानक हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, राजू चौहान, निर्मल चौहान छोटू चौहान, सुनील पासवान, अरविंद चौहान, अंकित चौहान, डब्ली बादल, सूरज चौहान, राजू चौहान, विक्की चौहान, गोल्डन चौहान, सूरज मंडल द्वारा बम-गोली से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया।  कट्टे के बल पर पूजा का सामान, जूता व दो मोबाईल छीन लिया। पूजा स्थल पर रखे मेरा पर्स में लगभग 27,000 रुपये थे जो गायब हो गय। अरुण चौहान ने छेड़खानी और रेप का झुठा FIR दर्ज कराने की धमकी दी।