Jharkhand: राहुल सिंह गैंग की धमकी: झारखंड-बंगाल में ‘मैनेजमेंट’ के बिना कंपनियों का काम ठप!
राहुल सिंह गैंग ने देवघर, धनबाद और कोलकाता में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कंपनियों को खुली चेतावनी दी—‘मैनेजमेंट’ के बिना कोई भी कंपनी झारखंड-बंगाल में काम नहीं कर पायेगी।

रांची। झारखंड और पश्चिम बंगाल में कंपनियों को लगातार निशाना बनाने वाले कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए खुली धमकी दी है। गैंग ने साफ कहा है कि ‘मैनेजमेंट’ के बिना कोई भी कंपनी यहां काम नहीं कर पायेगी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: SSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी कपने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा, धनबाद पुलिस ने चार को किया अरेस्ट
देवघर की कंपनी पर फायरिंग
गैंग के सरगना राहुल सिंह उर्फ आज़ाद सरकार ने देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित Alone Infra Pvt. Ltd. के ऑफिस पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने साफ किया कि कंपनी से जुड़े योगेश कात्याल और अन्य अधिकारियों को सिर्फ चेतावनी देने के लिए निशाना बनाया गया था।
धनबाद और कोलकाता की वारदातों की जिम्मेदारी
गैंग ने धनबाद में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट पर फायरिंग और कोलकाता में Godavari Commodities Ltd. के दफ्तर में गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली है। गैंग ने दावा किया कि कोलकाता घटना के पीछे सीधे तौर पर इंद्राज भूटोरिया जिम्मेदार हैं।
कंपनियों को सीधी चेतावनी
राहुल सिंह गैंग ने अपने संदेश में साफ कहा है कि अगर कंपनियां और कारोबारी उनके बनाए ‘नियम-कानून’ का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा।