Durga Puja 2025: धनबाद में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानें कहां रहेगी नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था

Durga Puja 2025 Dhanbad Traffic Update: दुर्गा पूजा के दौरान धनबाद में ट्रैफिक रूट बदल दिए गए हैं। जानें कहां रहेगी नो-एंट्री, पार्किंग और भारी वाहनों पर रोक।

Durga Puja 2025: धनबाद में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, जानें कहां रहेगी नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था
निरीक्षण करते डीसी व एसएसपी ।

धनबाद। दुर्गा पूजा 2025 को लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा और जाम से बचाव के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में 28 सितंबर से दो अक्टूबर (विजयदशमी) तक बड़े बदलाव किये गये हैं। इस दौरान कई जगह नो-एंट्री जोन, पार्किंग स्थल, और भारी वाहनों पर रोक लगायी गयी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: राहुल सिंह गैंग की धमकी: झारखंड-बंगाल में ‘मैनेजमेंट’ के बिना कंपनियों का काम ठप!

दोपहर तीन बजे से सुबह पांच बजे तक ऑटो- टोटो की नो एंट्री
राजगंज, बरवाअड्‌डा की ओर सेआनेवालेसभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवेस्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे।  निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस जायेंगे। कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आनेवाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आ सकेंगे। पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे। सिंदरी, झरिया की ओर से आनेवाले वाहन धनसार चौक तक ही आ सकेंगे। पुनः इसी रास्ते से वापस जायेंगे। धनसार चौक से बैकमोड़, शक्ति मंदिर की तरफ जाना वर्जित रहेगा।

भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड की ओर आनेवाले वाहन बरमसिया पुल तक ही आ सकेंगे। यहीं से इन वाहनों की वापसी होगी। बरमसिया पुल से मनईटांड़, पुराना बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी। भूली, बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आनेवाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए इसी रास्ते वापस जायेंगे। धनबाद से भूली की ओर जानेवाली गाड़ियां ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेंगी।

बिनोद बिहारी चौक से बेकारबांध चौक पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं बेकारबांध (चंद्रशेखर आजाद चौक) से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जाना वर्जित रहेगा। यहां बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। श्रमिक चौक से गया पुल, बैंकमोड़ की तरफ नो एंट्री रहेगी। सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ नो एंट्री रहेगी। कोलाकुसमा से स्टीलगेट की ओर नो एंट्री। जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी।
दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक बसों व यात्री वाहनों की नो एंट्री
बसों व यात्री वाहनों का रूट: धनबाद, बोकारो, रांची मार्ग से परिचालित होनेवाले यात्री वाहन राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़ पांडेयडीह, शहीद शक्तिनाथ चौक, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ बरटांड बस स्टैंड जायेंगे। जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद मार्ग से परिचालित होनेवाले यात्री वाहन नगीना बाजार (मोहलबनी चेकपोस्ट), सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़ के बाद धनबाद-बोकारो रांची मार्ग पर चलेंगे।सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद आनेवाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया के बाद कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद मोड़ पर चलेंगे। कतरास मोड़ सेबाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड रोड वनवे रहेगा।
धनबाद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से यात्री बसें श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जायेंगी। बसों का पड़ाव पूर्णत: नो एंट्री  (दोपहर दोबजे से सुबह छह बजे) के समय रांची-बोकारो-जमशेदपुर-पुरूलिया की ओर से धनबाद आनेवाले यात्री वाहनों का पड़ाव बिनोद बिहारी चौक रहेगा। तोपचांची एवं गोविंदपुर की ओर से धनबाद आनेवाले यात्री वाहनों का पड़ाव किसान चौक बरवाअड्‌डा रहेगा।
दोपहर एक बजे से सुबह पांच बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री
 शहरी क्षेत्र में मालवाहक एवं अन्य भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी होगी। शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों व दुकानों में माल ढुलाई, पेट्रोल, डीजल टैंकर एवं एलपीजी वाहनों का समय सुबह चार बजे से सुबह 11 बजे तक होगा। जोड़ापोखर थाना अंतर्गत सिंदरी से पुटकी की ओर जानेवाले भारी वाहनों का गोशाला ओपी के पास नो एंट्री एं - बोकारो सेधनबाद की ओर आनेवाले भारी वाहनों का मोहलबनी ग्राउंड (सुदामडीह थाना) सेआगेनो एंट्री एं - पुटकी से सिंदरी की ओर जानेवाले भारी वाहनों का आबो देवी पेट्रोल पंप (बोर्रागढ़) से आगे नो एंट्री, धनसार से कतरास मोड़ (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
पूजा पंडालों का रूट चार्ट
1. सरायढ़ेला थाना क्षेत्र - सरायढेला थाना मोड़ से स्टीलगेट की तरफ चारपहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा। सरायढेला थाना मोड़ सेसभी प्रकार के वाहनों का परिचालन एसएनएमएमसीएच के बगल से कोयला नगर की तरफ होगा। गोल बिल्डिंग की तरफ से आनेवाले सभी प्रकार की वाहनों का परिचालन कोलाकुसमा तक ही होगा।
2. धनबाद थाना क्षेत्र - झारखंड मैदान पूजा पंडाल मेंजानेके लिए हटिया मोड़, रणधीर वर्माचौक, डीआरएम चौक, मजार होतेहुए पंपूतालाब सेझारखंड मैदान तक जाएगी एवं वापस आयेगी। धनबाद ब्लॉक, हीरापुर सेभी वापसी का रास्ता रहेगा। वाच एंड वार्ड चौक से झारखंड मैदान पूजा पंडाल की ओर नो-एंट्री रहेगी।
3. बैंकमोड़ व धनसार थाना क्षेत्र - झरिया थाना क्षेत्र से वाहनों से आनेवाले श्रद्धालु धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जानेका रास्ता रहेगा। वापसी का रास्ता यही रहेगा। मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों से आनेवाले श्रद्धालु नई दिल्ली मोड़, धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जायेंगे। मनईटांड गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो एंट्री रहेगी। हावड़ा मोटर से मनईटांड की ओर जानेवाली गाड़ी प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड होते हुए जायेगी। टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी-हावड़ा मोटर तक नो एंट्री रहेगी। आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जानेवाले रास्ते में संध्या तीन बजे से सुबह पांच बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा।
धनबाद नगर से भूली की ओर जानेवाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी।
श्रद्धालुओं और आयोजकों से अपील-सुरक्षा और शांति बनायें रखें , प्रशासन के निर्देशों का पालन करें
धदुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आयोजकों से अपील की है कि वे सुरक्षा और शांति बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही “क्या करें और क्या न करें” की विस्तृत सूची भी जारी की गयी है। #मुख्य_निर्देश : पूजा स्थल पर शांतिपूर्वक और अनुशासन से कतार में प्रवेश करें। ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांग और महिलाओं पर विशेष ध्यान दें। अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लगाएं,; दोपहिया वाहन में डबल लॉक का प्रयोग करें। नशे में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास न करें। पूजा स्थल पर धक्का-मुक्की, जोर-जबरदस्ती या तेज म्यूजिक न चलाएं। पटाखों का प्रयोग न करें। बिजली, तार और सजावट की साइटों को छूने से बचें। अपने कीमती सामान और गहनों का ध्यान रखें; आप CCTV निगरानी में हैं।
आपातकालीन हेल्पलाइन / संपर्क: जिला नियंत्रण कक्ष: 0326-2311217, 2311807, 112 पुलिस कंट्रोल रूम: 112 अग्निशमन (Fire Brigade) 24x7: 112 पेयजल एवं स्वच्छता: 8210840901, 9262998499, 9304953429 सहायक/कनीय अभियंता: 7542989665, 9835900277, 7909019575, 9234389777, 99732078 अन्य आपातकालीन नंबर (28.09 – 02.10.2025) सहित मोबाइल: 7979788466, 7488085597, 8920771617, 7903765276, 9431321702, 9110153421 आदि।
जिला प्रशासन, धनबाद की ओर से सभी श्रद्धालुओं को नवरात्र और दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। जिला प्रशासन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और तैनात अधिकारियों की जानकारी साझा की है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह पहल पूजा के समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आयोजनों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए की गयी है।
दुर्गा पूजा पर सुरक्षा को लेकर धनबाद डीसी महोदय और एसएसपी महोदय ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में रविवार को धनबाद डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर पूजा पंडालों और मेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।फ्लैग मार्च पुलिस केंद्र से शुरु होकर बैंक मोड़, धनसार, कतरास मोड़, झरिया, इंदिरा चौक, लोदना, फुसबंगला, जोरापोखर, डिगवाडीह, पाथरडीह,गौशाला मोड़, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, एगयारकुंड, कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी , मुगमा, मैथन, निरसा, गोविंदपुर होकर गुजरा।

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष: 0326-2311217, 2311807, 112

अग्निशमन (Fire Brigade): 112

पेयजल एवं स्वच्छता: 8210840901, 9262998499, 9304953429

अन्य इमरजेंसी नंबर (28.09 – 02.10.2025): 7979788466, 7488085597, 8920771617

निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक आदेशों का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। समिति सदस्यों को भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन की व्यवस्था, आपात स्थिति में त्वरित निकासी मार्ग और बिजली कनेक्शन की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
डीसी  आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों और मेलों में सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह की सूचना अथवा शिकायत के लिए धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर  8210840901  या फिर 9262998499 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैँ। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी। वरीय पदाधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाये। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। किसी भी तरह की अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी ऋतविक श्रीवास्तव, एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, एसडीएम  राजेश कुमार,  एसडीपीओ सिंदरी  आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मनिक बाखला, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत विभिन्न सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन के कई अन्य पदाधिकारी व जवान भी शामिल थे।