17 छात्राओं छेड़छाड़ करने का आरोपी चैतन्यानंद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर, PMO कनेक्शन की देता था धौंस
दिल्ली बसंत कुंज श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार। नकली विजिटिंग कार्ड, यूएन डिप्लोमैटिक प्लेट और पीएमओ कनेक्शन का झूठा दावा कर रहा था। कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड दी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बसंत कुंज श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पार्थ सारथी उर्फ स्वामी सरस्वती चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया और रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: BJP ने बनायी 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति और 13 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी
#WATCH | Delhi Police takes accused Partha Sarthy alias Chaityananda Saraswati from Patiala House Court after the court sent him to 5-day police custody
— ANI (@ANI) September 28, 2025
He is accused of allegedly molesting female students pursuing PGDM courses under the EWS scholarship and forgery. pic.twitter.com/cyVRNzssqd
एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि आरोपी अपने प्रभाव का झूठा रौब जमाने के लिए यूएन डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, नकली विजिटिंग कार्ड और पीएमओ से संबंध का दावा करता था। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक आईपैड और कई फर्जी कार्ड बरामद किये हैं।
डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, आरोपी हर दिन अपना ठिकाना बदलता था और मथुरा, वृंदावन और आगरा में छिपा रहता था। पुलिस की टीम ने तीन दिनों तक अलग-अलग राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद शनिवार देर रात आगरा के एक होटल से उसे पकड़ा।
कमरा नंबर 101 में पार्थ सारथी के नाम से रह रहा था चैतन्यानंद सरस्वती
आगरा के होटल कर्मचारियों के अनुसार, चैतन्यानंद सरस्वती ने 27 सितंबर को शाम करीब चार बजे ‘पार्थ सारथी’ नाम से होटल में प्रवेश लिया। उसे कमरा नंबर 101 दिया गया था। होटल स्टाफ ने दावा किया, ‘‘वह पूरी रात कमरे में ही रहा।’’
चैतन्यानंद पर आरोप है कि वह श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा और छात्रवृत्ति की आड़ में अपने जाल में फंसाता और फिर यौन शोषण करता था। पीड़िताओं की कंपलेन पर चार अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। एफआइआर दर्ज होने के बाद वह चार अगस्त को दिल्ली से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके नेटवर्क व सहयोगियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
छात्राओं को देर रात कमरे में बुलाता था चैतन्यानंद सरस्वती
दिल्ली पुलिस की टीम ने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल में से रविवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे चैतन्यानंद सरस्वती को अरेस्ट कर लिया। आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज एफआइआर के अनुसार वह छात्राओं को देर रात उसके कमरे में आने के लिए मजबूर करता था। उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजता था। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अलग-अलग नामों और पहचानों से बैंक अकाउंट्स से लेन देन करता था। उसने एफआइआर दर्ज होने के बाद उन अकाउंट्स से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाली थी। पुलिस को चैतन्यानंद सरस्वती के पास से कुछ फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, जिनमें उसे संयुक्त राष्ट्र और ‘ब्रिक्स’ से जुड़ा हुआ दिखाया गया है। ‘ब्रिक्स’ पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का एक संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।