बिहार में फेमस डॉक्टर के नाती की सनसनीखेज हत्या, ग्राइंडर मशीन से काटा गला, SIT जांच में जुटी
नवादा में फेमस गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. अरुंधति राय के नाती पुष्पांशु शंकर की ग्राइंडर मशीन से गला काटकर हत्या कर दी गई। इंडस्ट्रियल एरिया में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने SIT का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

नवादा। बिहार के नवादा जिले में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। फेमस गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. अरुंधति राय के नाती पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश (25) की गला रेतकर मर्डर कर दी गयी। यह घटना टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के इंडस्ट्रियल एरिया में उसकी फर्नीचर फैक्ट्री के अंदर हुई।
यह भी पढ़ें:17 छात्राओं छेड़छाड़ करने का आरोपी चैतन्यानंद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर, PMO कनेक्शन की देता था धौंस
नानी के घर रहता था अंकुश बताया जाता है कि अंकुश अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर में रहता था। वह रोजाना लगभग तीन किलोमीटर दूर फैक्ट्री की देखरेख के लिए जाया करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग फैक्ट्री पहुंचे तो वहां खून से लथपथ अंकुश की बॉडी देखकर सन्न रह गये।बेंगलुरु से पढ़ाई छोड़ गांव लौटा था अंकुश
करीब डेढ़ साल पहले अंकुश बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी करके गांव लौटा था। वह वहां चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा था। गांव आने के बाद उसने अपने पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी। एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया था।
ग्राइंडर मशीन से गला काटकर मर्डर
पुलिस के मुताबिक, अंकुश की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। उसके गले को ग्राइंडर मशीन से काटा गया। मौके से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे फोरेंसिक टीम जांच में ले रही है। मर्केडर पीछे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
SIT का गठन, जांच तेज
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ सबूत इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।