Morning new dairy-23 Augest: SSP की क्राइम मीटिंग, CISF आईजी का दौरा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अन्य 

1. क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिये कई दिशा-निर्देश

 क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिये कई दिशा-निर्देश

धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग की। उन्होंने क्राइम कंट्रोल,लंबित वांरट व कुर्की के डिस्पोजल, फरार एक्युज्ड क गिरफ्तारी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
एसएसपी ने लंबित कांडों का डिस्पोजल, पुलिस स्टेशन का रिकार्ड अप टू डेट रखने को लेकर भी हिदायत दी। किसी भी लेवल पर लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में सिटी एसपी समेत सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे। 

2. CISF आइजी ने किया धनबाद का दौरा

CISF आइजी ने किया धनबाद का दौरा

धनबाद। सीआइएसएफ केआईजी हेमराज गुप्ता राष्ट्रीय संपत्ति को बचाना व उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कोयलांचल क्षेत्र में खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर सीआइएसएफ जवानों की रक्षा की अहम जिम्मेवारी है। यह बातें आईजी ने सीआइएसएफ इकाई समीक्षा के दौरान कही।

आईजी इन दिनों बीसीसीएल, डीवीसी मैथन व पंचेत के दौरे पर हैं। आईजी जवानों की ड्यूटी स्थल, बारूद घर, कोयला डिपो, कांटा घर एवं सुरक्षा स्थलों व धनबाद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ले रहे हैं। ताकि सुरक्षा खामियों का आकलन कर और कैसे मजबूत किया जा सके।आइजी ने कहा कि जवान अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।आइजी व डीआइजी ने बीसीसीएल व डीवीसी अफसरों के साथ बैठक की।

3. गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिस खान का युवक को पीटने का वीडियो वायरल !

 गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिस खान का युवक को पीटने का वीडियो वायरल !

धनबाद। गैंग्स आफ वासेपुर के प्रिस खान का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसमें वह एक युवक को लाठी से पीटते हुए दिख रहा है।वीडियो में प्रिस खान युवक से कह रहा है कि लाला खान को मारा है ना।एक महीना के अंदर रिजल्ट देंगे।लाला की मर्डर करने वालों को ढूंढ रहे हैं।अजहर और डिपी का नाम लिया तो बुरा होगा। तुमको नहीं मालूम है लाला खान बुरा वक्त में उसका मदद किया था। उसको तुम लोग मार दिया। 
लाठी से पिटाई करने वाला युवक प्रिस खान से माफी मांग रहा है। प्रिस खान उसे लाठी से पीट रहा है। इस वीडियो के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रिस खान से पीटने वाला युवक बयान दे रहा है कि वे लोग मजाक में टिकटाक वीडियो बना रहे थे। उसके साथ सच में कोई मारपीट नहीं हुई। किसी ने वीडियो वायरल कर दिया है। 

4. गोविंदाडीह पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा: रणविजय

गोविंदाडीह पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा: रणविजय

धनबाद। राजगंज के गोविंदाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह जी से मुलाकात की। लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करया। श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ग्रामीणों ने श्री सिंह को अपने पंचायत मैं आने का आग्रह किया।

5. स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने पुलिस लाइन में जवानों को बांधी राखी

स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने पुलिस लाइन में जवानों को बांधी राखी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर पुलिस लाइन में उपस्थित जवानों की कलाई पर राखी बांधी।
मौके पर स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल ने बताया कि नर्सिंग की छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर पुलिस भाइयों को राखी बांधकर भाई और बहन का अटूट प्रेम बंधन सूत्र में बांधे। नर्सिंग की छात्राओं ने बताया कि जैसे ही प्रिंसिपल मैम का प्रस्ताव आया कि धनबाद में पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद सभी जवानों को राखी बांधना है।। उसी समय  हम सभी नर्सिंग छात्राओं में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया था। सभी छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर पुलिस भाइयों को राखी बांधी। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी देने वाला पल था। पुलिस के जवान भाई शहर व देश की सुरक्षा में जुटे रहते हैं, उन्हें राखी बांधना वाकई खुशी की बात है। शहर से लेकर गांव व कोलियरी एरिया में बहनों ने अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधी। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाया। Morning new dairy-23 Augest: SSP की क्राइम मीटिंग, CISFके आईजी का दौरा,गैंग्स ऑफ वासेपुर, रणविजय सिंह, रक्षाबंधन