Jharkhand : पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, हुसैनाबाद में 314 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच अरेस्ट

हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 314 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, दो लग्ज़री कार, मोबाइल व नकली नंबर प्लेट जब्त किए। पांच आरोपी गिरफ्तार, सभी का आपराधिक इतिहास सामने आया।

Jharkhand : पलामू पुलिस की बड़ी सफलता,  हुसैनाबाद में 314 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच अरेस्ट
हुसैनाबाद पुलिस की बड़ी सफलता।

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ एस. मो. याकुब के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 314 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हजारीबाग भूमि घोटाला में ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के छह ठिकानों पर रेड

यह कार्रवाई 27 सितम्बर की रात पायल मैरेज हॉल के पास हुई, जहां दो लग्ज़री कारों—मारुति स्विफ्ट (BR01CV-5349) और क्रेटा (BR06CB-8764)—में शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था। जब्त शराब में Royal Stag (75 बोतल), Blenders Pride (105 बोतल) और Red Label (134 बोतल) शामिल हैं, जिन पर "For Sale in Haryana Only" अंकित था।दो अतिरिक्त नंबर प्लेट और सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी मिले हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
रघुवीर कुमार (पटना) – शराब तस्करी में पहले भी जेल जा चुका।

शुभम कुमार चौबे उर्फ नयन चौबे (पाकुड़) – आर्म्स एक्ट में मोतिहारी जेल जा चुका।

निर्मल कुमार भारती (मोतिहारी) – हत्या के मामले में जेल काट चुका।

शिवम कुमार उर्फ मेंटल (पटना) – आर्म्स एक्ट में मोतिहारी जेल जा चुका।

आशीष पाल (प्रतापगढ़, यूपी)।
तस्करी का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले छह माह से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक वाइन शॉप मालिक अमित कुमार से शराब लाकर पटना के बिड्छु सिंह उर्फ अजय कुमार को सप्लाई करते थे। बिहार में ऊँचे दामों पर इसकी बिक्री की जाती थी। इस मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 219/25 दिनांक 28.09.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर BNS की धारा 274/275/317(4)/317(5)/318(4)/336(3)/3(5) तथा उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (a) के तहत मामला दर्ज किया है।