धनबाद: एक्स मिनिस्टर ओपी लाल पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्योष्टि

सीनयीर कांग्रेस व लेबर लीडर, एकीकृत बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री व तीन टर्म बाघमारा के एमएलए रहे ओम प्रकाश लाल सोमवार को पंचत्तव में विलीन हो गये। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार लिलोरी मंदिर के समीप कतरास कतरी नदी तट पर किया गया।

धनबाद: एक्स मिनिस्टर ओपी लाल पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्योष्टि
  • मिनिस्टर, एमपी, एमएलएल भी हुए शव यात्रा में शामिल

धनबाद। सीनयीर कांग्रेस व लेबर लीडर, एकीकृत बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री व तीन टर्म बाघमारा के एमएलए रहे ओम प्रकाश लाल सोमवार को पंचत्तव में विलीन हो गये। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार लिलोरी मंदिर के समीप कतरास कतरी नदी तट पर किया गया। बड़े पुत्र सुनील लाल ने दी लाल को मुखाग्नि दी। 

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
राजकीय सम्मान के साथ आंत्योष्टि के आदेश बाद लिलौरी मंदिर स्थित श्मशान घाट इसकी तैयारी शुरू की गयी। ओपी लाल के पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटा गया। मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य सरकार की ओर से शव पर माल्यार्पण किया। सार्जेंट मेजर उमेश कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिवगंत लाल को सलामी दी। 16 जवानों ने रायफल से फायरिंग कर सलामी दी। इसके बाद तिरंगे को उतार कर शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल आदि उपस्थित थे। 

श्रद्धांजिल देने वालों का तांता
रांची रिम्स से ओपी लाल का पार्थिव शरीर रविवार की रात दो बजे कतरास पहुंचा। कतरास के प्रियदर्शनी पथ स्थित उनके आवास पर सोमवार की सुबह से ही स्व लाल के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो सुबह 6.30 बजे एक्स मिनिस्टर के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनीतिक दलों के लीडर, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व कोल अफसर समेत अन्य लोग भी अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शव यात्रा में उमड़ी भीड़
प्रियदर्शनी पथ से स्व लाल की अंतिम यात्रा निकली। यात्रा में स्टेट गवर्नमेंट के प्रतिनिधि के रुप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए। धनबाद के एमपी पीएन सिंह, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, बेरमो एमएलए जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक, जलेश्वर महतो, एक्स एमपी  रवींद्र पांडेय, एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा बीसीसीएल के जीएम सेफ्टी एके सिंह, कतरास जीएम जितेंद्र मल्लिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, विजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा, एके झा, जेएमएम लीडर अमितेश सहाय, कांग्रेस लीडर शमशेर आलम, मदन महतो, शकील अहमद, एसएस जामा, संतोष महतो, भोला राम, रामबचन पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, कतरास चैंबर के अध्यक्ष विजय तुलस्यान, बीएमएस महेंद्र सिंह, व बिदेश्वरी प्रसाद एटक के विनोद मिश्रा, मासस के हलधर महतो, राजेंद्र रजा, रेड क्रास सोसाइटी के दिलीप सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बादल व अनूप ने भी दिया कंधा

मंत्री बादल पत्रलेख, एमएलए जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, एक्स एमएलए जलेश्वर महतो समेत कई लोगों ने अर्थी को कंधा दिया। कतरास प्रियदर्शनी पथ से करीब चार किलोमीटर पैदल दूरी तय कर लोग कतरी नदी पहुंचे। शव यात्रा के दौरान लाला भैया अमर रहे, ओपी लाल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक लाला भैया का नाम रहेगा आदि नारे लगते रहे। घर से यात्रा निकलने के बाद थाना चौक समेत पांच जगहों पर अर्थी रख वैदिक क्रियाएं पूरी की गई। इसके बाद फूल से सुसज्जित वाहन पर शव को रख कतरी नदी ले जाया गया। शहर में कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गई। वाहन पर उनके बेटे अनिल लाल व अशोक लाल आदि थे। आगे सायरन बजाती पुलिस की वाहन चल रही थी। पीछे सैकड़ों लोग पैदल चल रहे थे।