धनबाद:कोरोना संक्रमित पेसेंट की रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए "क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल" का अध्ययन करने का आदेश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट का रिकवरी रेट बढ़ाने तथा उनका सही इलाज के लिए करने के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल" का अध्ययन करने का आदेश दिया है।

धनबाद:कोरोना संक्रमित पेसेंट की रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए "क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल" का अध्ययन करने का आदेश

धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट का रिकवरी रेट बढ़ाने तथा उनका सही इलाज के लिए करने के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल" का अध्ययन करने का आदेश दिया है। डीसी ने कोविड-19 हॉस्पीटल एवं सभी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों में प्रतिनियुक्त मेडिकल नोडल अफसर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को यह आदेश दिया है।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि धनबाद जिला में विगत 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि पेसेंट का उचित स्वास्थ्य प्रबंधन हो और अधिक संख्या में पेसेंट स्वस्थ हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित पेसेंट की रिकवरी रेट को बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए कोविड-19 हॉस्पीटल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के मेडिकल नोडल अफसर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को इंडियन गवर्नमेंट के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्गत *क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल* का अध्ययन करना आवश्यक है।

डीसी ने कहा कि इसके लिए सिविल सर्जन को सभी मेडिकल नोडल अफसरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त प्रोटोकॉल के आलोक में सभी को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा इसकी सप्ताहिक जांच एवं ऑडिट की जायेगी।