Dhanbad : केस डिस्पोजल में धनबाद जिला पुलिस का रिकॉर्ड,जून महीने में 1167 लंबित कांडो का डिस्पोजल

एसएसपी प्रभात कुमार के अध्यक्षता में 10 जुलाई गुरुवार को माह जून 2025 से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विगत जून माह में धनबाद पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। एसएसपी के निर्देशानुसार विगत जून माह में किये कार्य एवं उपलब्धियां रिकार्ड रही। 

Dhanbad : केस डिस्पोजल में धनबाद जिला पुलिस का रिकॉर्ड,जून महीने में  1167 लंबित कांडो का डिस्पोजल
मीटिंग में मौजूद एसएसपी व अन्य अफसर।
  • रिकॉर्ड निष्पादन से जिले में लंबित कांडों की संख्या 4102 से घटकर 3613 हुई
  • लंबित कांडों की संख्या घटाकर 3000 के नीचे लाना टारगेट
धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार के अध्यक्षता में 10 जुलाई गुरुवार को माह जून 2025 से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विगत जून माह में धनबाद पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। एसएसपी के निर्देशानुसार विगत जून माह में किये कार्य एवं उपलब्धियां रिकार्ड रही। 

धनबाद जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में जून महीने में कुल 1167 लंबित कांडो का निष्पादन किया गया। यह अभी तक का सर्वाधिक निष्पादन का रिकॉर्ड है।⁠उक्त रिकॉर्ड निष्पादन से जिले में लंबित कांडों की संख्या 4102 से घटकर 3613 हो गयी है। एसएसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन हेतु जुलाई व अगस्त महीने का टारगेट निर्धारित करते हुए यह निर्देश दिया है की माह अगस्त के अंत तक लम्बित कांडों की संख्या घटाकर 3000 के नीचे लाना है। ⁠कुर्की व वारंट के निष्पादन में भी विगत जून माह में बेहतर कार्य किया गया और कुल 2600 वारंट का तामिला किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जून माह में 63 लाख रुपये का फाइन वसूला
ट्रैफिक रूल्स पालन हेतु जारी अभियान के तहत जून माह में लगभग 63 लाख रुपये का फाइन वसूला गया जो कि अभी तक का सर्वाधिक है। यह अभियान जारी रखने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का टारगेट अधिक जुर्माना वसूलना नही है, बल्कि कोशिश है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायत व्यवस्था में सुधार के साथ हादसों में कमी लाना ही मुख्य उद्देश्य है। इसे हासिल करने के लिए ट्रैफिक जांच का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
पुलिस की सक्रियता की वजह से जून माह में कोई भी बड़ी वारदात नही हुई
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता की वजह से जून माह में कोई भी बड़ी वारदात नही हुई है। उन्होंने संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया। ⁠समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अफसरों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अपेक्षा से कमतर प्रदर्शन करने वाले दो पुलिस अफसरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।  जिले में ट्रैफ़्रिक सिग्नल लगाने, ANPR कैमरा लगाने के अलावे आधुनिकिकरण के साथ पुलिस को तकनिकी रूप से अधिक सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास जारी है।
⁠धनबाद की जनता से सहयोग की अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी लोग पुलिस के साथ अवश्य साझा करें। धनबाद की जनता को डरने की जरूरत नही है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है। ⁠समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा ।उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए थाना क्षेत्र ने पुलिस गशत के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा।
पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार का कोई दलाल या बिचौलिया नज़र नहीं आना चाहिए।
⁠बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिस अफसरों को स्पष्ट कहा कि फरियाद लेकर पुलिस स्टेशन आने वालों लोगों से साथ मित्रवत व्यवहार के साथ उनकी शिकायतों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। किसी भी तरह की शिकायत अथवा लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है की अपने अपने थाना परिसर को साफ़ सुथरा रखेंगे। थाना परिसर के बाहर मालखाना की गाड़ियौ को थाना परिसर के अंदर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार का कोई दलाल या बिचौलिया नज़र नहीं आना चाहिए।
धनबाद, निरसा व गोविंदपुर में शानदार डिस्पोजल
धनबाद, गोविंदपुर व निरसा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को केस डिस्पोजल के मामले में पुलिस कप्तान की शाबाशी मिली। धनबाद व गोविंदपुर पुलिस ने स्टेशन में क्रमश: 101 व 110 केस डिस्पोजल किया गया है। वहीं निरसा में दर्ज कांडों की तुलना में चारगुणा केस यानी 68 केस का डिसेपोजल किया गया है।
राजगंज व रामकनाली थानेदार को शोकॉज
केस डिस्पोजल में शिथिलता बरतने के लिए राजगंज पुलिस स्टेशन इंचार्ज व रामकनाली ओपी प्रभारी को शो कॉज किया गया है। दोनों का केस डिस्पोजल काफी कम था। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भी नतीजा सिफर रहा।
⁠समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार के साथ रूरल एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारी भी मौजूद थे।