धनबाद: डीसी ने किया जेआरडीए ऑफिस का निरीक्षण ,जर्जर भवन को दुरुस्त बनाने, फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का दिया निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण, उमा शंकर सिंह ने आज जेआरडीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

धनबाद: डीसी ने किया जेआरडीए ऑफिस का निरीक्षण ,जर्जर भवन को दुरुस्त बनाने, फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का दिया निर्देश

धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण, उमा शंकर सिंह ने आज जेआरडीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखागार, सामान्य शाखा, प्रभारी कक्ष, सभा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, अभियंत्रण प्रभाग, लेखा एवं सर्वे कक्ष सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उन्होंने परिसर की साफ सफाई करने, सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने, भवन को शीघ्र दुरुस्त करने, महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। डीसीने कहा कि तीन दिन में इस कार्य का प्राक्कलन तैयार करें और एक माह में पूरे परिसर को दुरुस्त बनाएं।

डीसी ने  कहा कि जनवरी 2021 से वे जेआरडीए ऑफिस में आकर बैठेंगे।मौके पर कार्यपालक अभियंता गुलजार अंजुम, सुनील कुमार दलेला, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।