दिल्ली एजुकेशन बोर्ड के बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन: CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली बोर्ड के अंदर आने वाले स्कूलों को अब इंटरनेशनल स्तर की शिक्षा मिलेगी। दिल्ली शिक्षा बोर्ड के साथ इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड का समझौता हुआ है।सीएम बुधवार की शाम चार बजे एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

दिल्ली एजुकेशन बोर्ड के बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन: CM अरविंद केजरीवाल
  • विदेशों से आयेंगे स्पेशलिस्ट टीचर

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली बोर्ड के अंदर आने वाले स्कूलों को अब इंटरनेशनल स्तर की शिक्षा मिलेगी। दिल्ली शिक्षा बोर्ड के साथ इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड का समझौता हुआ है।सीएम बुधवार की शाम चार बजे एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। हमारे बच्चों को अब दिल्ली में इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा मिलेगी।
इसमें प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल भी शामिल हो सकते है। इसमें विदेशों से आने वाले एक्सपर्ट यहां पर आकर कमियों को बताएंगे जिससे देश की शिक्षा का स्तर ज्यादा ऊपर उठेगा। यह शुरुआत दिल्ली से होगी जो देश को एक मैसेज देगा। 
केजरीवाल ने बताया कि शिक्षा एक एक ऐसी चीज है जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाता है।उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चों के लिए यह खासकर यह बड़ी उपलब्धि है। कुछ समय पहले ही दिल्ली का एक शिक्षा बोर्ड बनाया है। उस समय यह पूछा जा रहा था कि क्या यह दूसरे राज्यों की तरह ही होगा। इसी तरह केंद्र सरकार का एक अपना बोर्ड है। ठीक इसी तरह इंटरनेशनल स्तर पर शिक्षा बोर्ड है।यह बहुत ही अच्छा है। यह इंटरनेशनल स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

सीएम ने कहा कि दुनिया भर के बड़े-बड़े स्कूल इंटरनेशनल बोर्ड के साथ समझौते किए हैं। इसकी 5500 स्कूल के साथ इसके समझौते हैं जो 159 देश में है। इसमें विकसित देशों के ज्यादातर स्कूल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली है। एक अमीरों के लिए दूसरे गरीबों के लिए। अमीर प्राइवेट स्कूल में भेजते हैं वहीं गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल मेें जाते हैं।आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किये। कुल मिलाकर यह समझें कि हमारे दिल्ली के गरीब बच्चे भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा लेंगे।

अब दिल्ली में अब घर बैठे मिलेंगी ड्राइविंग लाइसेंस सहित 150 सुविधाएं

दिल्ली में बुधवार से फेसलेस सर्विस लागू हो गई है।अब आपको घर बैठे परिवहन विभाग की लगभग 33 सेवाएं मिलेंगी। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इस योजना को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है। ये वो काम है जो 21वीं सदी के भारत की बात करते हैं।योजना को लॉन्च करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले लोगों को दलालों के पास जाकर इस तरह की सुविधाएं लेनी पड़ती थी। हमारी सरकार आने के बाद इस फील्ड में कई तरह के अहम फैसले लिये गये। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए आज अच्छा दिन है। आज सुबह सुबह साढ़े दस बजे शिक्षा विभाग ने एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के साथ करार किया है। 'अब हम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में फेसलेस योजना की शुरुआत कर रहे हैं। पहले एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बड़ी बात थी। चक्कर लगाने के बाद लोग दलालों के चक्कर मे पड़ जाते थे। मगर 2015 में आप की सरकार आई। 2018 में हमने सुधार किया और डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की। इसमे ऑफिस तो था पर वहां आने की जरूरत नहीं थी। इसमें हम एक कर्मी को घर भेजते थे। हमने आज 150 सेवा शुरू की है।'

उन्होंने कहा कि आज हमने जो किया है वो काम 21वीं सदी के भारत की बात करता है। आज जो हम कर रहे हैं उसमें दफ्तर खत्म, फाइल खत्म। अब कर्मी आपके घर कागज लेने नहीं आयेगा। अब जब दिल्ली वाले अमेरिका जाए तो वे जाकर बताएंगे कि हम घर बैठे काम कर सकते हैं। अब सिर्फ दो काम के लिए आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट आना पड़ेग। ड्राइविंग और फिटनेस टेस्ट के लिए। सीएम ने कहा कि अब दिल्ली में लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूवल, डुप्लिकेट परमिट, परमिट सरेंडर, परमिट ट्रांसफर समेत अन्य कई सुविधाएं घर बैठे मिल जाएंगी। ये काम हम सिर्फ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में ही नहीं बल्कि सभी विभाग में ये काम हो रहा है। दिल्ली को एक बार फिर बधाई। आजादी को 75 साल हो गये मगर असली आजादी तब मिलेगी जब दलालों से आजादी मिलेगी।