Chandan Mishra murder case : गुजरात में हथियार सप्लायर और शूटर अरेस्ट, पटना के पारस हॉस्पिटल में मर्डर कर हो गये थे फरार
चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, बिहार पुलिस ने गुजरात से हथियार आर्म्स सप्लायर और एक शूटर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मर्डर के बाद बिहार से फरार हुए थे।

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई कुख्यात चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात पुलिस ने इस मर्डर केस से जुड़े दो अहम आरोपियों बक्सर जिले के सिमरी पुलिस स्टेशन एरिया के नगपुरा निवासी विजयकांत पांडेय उर्फ रुद्रा पांडेय उर्फ धन्नु (शूटर) और खंदरा स्थित वार्ड नंबर-1 निवासी राजेश यादव (आर्म्स सप्लायर) शामिल हैं। दोनों आरोपी मर्डर के बाद बिहार से फरार होकर गुजरात में छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें:Bihar: सीएम आवास पहुंचे अनंत सिंह,नीतीश कुमार से 15 मिनट तक बंद कमरे में हुई सीक्रेट मीटिंग
पुलिस सोर्सेज के अनुसार, चंदन मिश्रा की मर्डर के पीछे संगठित गिरोह का हाथ था, जिसमें आर्म्स सप्लाई करने वाले और पेशेवर शूटर शामिल थे। मर्डर के बाद दो आरोपी बिहार से भागकर गुजरात पहुंचे। यहां एक किराएये के मकान में रह रहे थे। गुजरात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर दोनों को दबोच लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश भी कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से केस की गुत्थी सुलझाने में अहम मदद मिलेगी।
घटना से एक दिन पहले आर्म्स लेकर पहुंच गया था राजेश
घटना से एक दिन पहले राजेश हथियार लेकर पटना पहुंच गया था। सभी शूटरों को उसने आर्म्स मुहैया करवाया था। वह 12 जुलाई को रूपसपुर पुलिस स्टेशन एरिया के आनंद बिहार कॉलोनी स्थित अपने दोस्त रोहित के घर पर रुका था। इसके बाद शूटरों के साथ रेकी भी की। फिर आर्म्स देकर अगली सुबह घटना के बाद फरार हो गया। राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने रोहित के घर पर रेड की, तो वहां से 190 ग्राम हेरोइन भी मिला। इस संबंध में अलग से रूपसपुर पुलिस स्टेशशन में एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कराया गया है।
दोस्तों के साथ पारस हॉस्पिटल में राजेश ने की थी रेकी
एसएसपी ने बताया कि राजेश आर्म्स के साथ-साथ मादक पदार्थों का भी सप्लायर भी है। दोनों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सोर्सेज के अनुसार राजेश यादव ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त धन्नु और बलवत के साथ पारस हॉस्पिटल में रेकी की थी। दोनों ने स्वीकार किया है कि शेरू सिंह के कहने पर चंदन मिश्रा मर्डरकेस को अंजाम दिया गया है।
पहले छह क्रिमिनलों की हो चुकी है गिरफ्तारी
एसएसपी ने बताया कि मर्डर केस में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त तौसिफ राजा उर्फ बादशाह को उसके अन्य साथियों हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद अभियुक्त बलवंत सिंह, अप्राथमिकी अभियुक्त रविरंजन व अभिषेक को एसटीएफ व भोजपुर पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। इस एनकाउंटर में बलवंत कुमार सिंह व रविरंजन कुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
फ्लैश बैक
बिहार के बक्सर निवासी चंदन मिश्रा कुख्यात गैंगस्टर था। उम्र कैद की सजा काट रहे चंदन को इलाज के लिए पैरोल मिली थी। वह पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त पारस हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था। हॉस्पिटल में 17 जुलाई की सुबह दिनदहाड़े पांच शूटर रूम नंबर 209 में दाखिल होकर उसे गोलियों से भून दिया। सभी क्रिमिनल हॉस्पिटल से आर्म्स लहराते भाग निकले थे।