Bihar: सीएम आवास पहुंचे अनंत सिंह,नीतीश कुमार से 15 मिनट तक बंद कमरे में हुई सीक्रेट मीटिंग

"बिहार की सियासत में हलचल! अनंत सिंह अचानक सीएम ऑफिस पहुंचे और 15 मिनट तक बंद कमरे में हुई गुप्त मीटिंग। जानें पूरी खबर।"

Bihar: सीएम आवास पहुंचे अनंत सिंह,नीतीश कुमार से 15 मिनट तक बंद कमरे में हुई सीक्रेट मीटिंग
अचानक सीएम आवास पहुंचे अनंत सिंह।
  • आनंद मोहन ने परिवार के साथ सीएम से की मुलाकात

पटना। बिहार की सियासत में शनिवार को अचानक हलचल तेज हो गई जब एक्स बाहुबली एमएलए अनंत सिंह अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये। सोर्सेज के अनुसाार, सीएम और अनंत सिंह के बीच बंद कमरे में लगभग 15 मिनट तक गुप्त मीटिंग हुई। इस दौरान कमरे में सिर्फ दोनों नेता मौजूद थे। किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी गयी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: कल्पना सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट,'आप सुनते थे.. झारखंड के अरमान'
माना जा रहा है कि यह मुलाकात बिहार की आगामी राजनीतिक रणनीतियों और चुनावी समीकरणों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, मीटिंग में क्या चर्चा हुई, इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। राजनीतिक गलियारों में इस मीटिंग के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है। विपक्षी दल इसे बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत मान रहे हैं, वहीं सत्ताधारी गठबंधन के नेता इसे ‘सिर्फ औपचारिक मुलाकात’ बता रहे हैं।
सीएम हाउस से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत नहीं की। बेऊर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह की सीएम से पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। अनंत सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से अपनी उम्मीदवारी का दावा किया है। फिलहाल उनकी वाइफ नीलम देवी वहां से आरजेडी एमएलए हैं। 
अनंत-नीतीश मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम से मुलाकात में अनंत सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर मोकामा से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है। जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह नीतीश कुमार की जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे। अगर पार्टी तेजस्वी के खिलाफ मुझे उतारती है तो मैं उनकी जमानत जब्त करवा दूंगा।अनंत सिंह ने ये भी दावा किया कि आने वाले चुनाव में आरजेडी 15 सीटों पर सिमट जायेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि इस मुलाकात का क्या नतीजा निकलेगा।
आरजेडी एमएलए हैं अनंत की वाइफ
सोनू-मोनू गोलीकांड में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए अनंत सिंह क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं। वह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से चार बार एमएलए रह चुके हैं। 2020 में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट से मोकामा में चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। लेकिन, आपराधिक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह की वाइफ नीलम देवी को कैंडिडेट बनाया तो वह भी जीत हासिल करने में सफल रही। अनंत सिंह की वाइफ नीलम देवी ने आरजेडी के टिकट पर जीतने के बावजूद सदन में शक्ति परीक्षण के दौरान नीतीश कुमार का सपोर्ट किया था। वहीं अनंत सिंह ने कई कार्यक्रमों में पत्नी की जनसेवा पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने वाइफ की जगह खुद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही है। 
वाइफ व बेटे के साथ नीतीश से मिले आनंद मोहन
एक्स एमपी आनंद मोहन, उनकी वाइफ और शिवहर से एमपी लवली आनंद और एमएलए बेटे चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात को ले कई मायने निकाले जा रहे। मुलाकात के बाद आनंद मोहन सीएम आवास से बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप (पत्रकार) जाकर मिठाई बांट दीजिए।' तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं की बात पर आनंद मोहन ने कहा कि उनके (तेजस्वी) माता-पिता के राज्य में तो किसी को नौकरी नहीं मिली। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है। जब तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी योजनाओं की नकल की जा रही है, तो आनंद मोहन ने कहा, 'ठीक है, तेजस्वी यादव थिंक टैंक हैं।' आनंद मोहन ने मां सीता के मंदिर के शिलान्यास को बिहार, देश और मिथिला के लिए गर्व की बात बताई। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है।
आनंद मोहन उम्रकैद के सजायाफ्ता थे, जिन्हें  पिछले साल जेल से बाहर निकाला गया। आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर से आरजेडी के टिकट पर शिवहर विधानसभा से जीतकर एमएलए बने थे। लेकिन सदन में फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार का समर्थन किया था। आनंद मोहन की वाइफ लवली आनंद शिवहर से जेडीयू की एमपी हैं। शिवहर से लवली आनंद की दावेदारी की वजह से बीजेपी की सीटिंग एमपी रहीं रमा देवी का टिकट कट गया था।