Jharkhand: कल्पना सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट,'आप सुनते थे.. झारखंड के अरमान'
झारखंड की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने झारखंड की आत्मा, संघर्ष और अरमानों की बात की। पढ़िए पूरा विवरण।

रांची। झारखंड की राजनीति में अपनी खास पहचान बना चुकीं सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति एक भावुक पोस्ट शेयर की है। कल्पना का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पुत्रधर्म के साथ राजधर्म निभा रहे CM हेमंत सोरेन, बोले- जनता के समर्थन से मिली हिम्मत
प्रिय बाबा,
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) August 8, 2025
जब पूरा देश आपको अश्रुपूरित नेत्रों से विदा कर रहा है,
मैंने एक कोना पकड़ लिया है,
अपनी आधी जिंदगी जिस वटवृक्ष के साये में महफ़ूज़ हो कर काटी - आज आपके जाने से वह बेटी-सी बहू अपनी टूटी हुई हिम्मत बटोरने का साहस नहीं कर पा रही है।
मैं जानती हूं,
आप सिर्फ मेरे ससुर… pic.twitter.com/3KdH41Cc9H
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किये गये पोस्ट में कल्पना ने न केवल शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन और संघर्षों को याद किया, बल्कि झारखंड के लोगों के लिए उनकी संवेदनशीलता और योगदान को भी दिल से सराहा।कल्पना ने लिखा, "आप सुनते थे... झारखंड के अरमान, जंगलों की खामोशी, आदिवासियों के दर्द और महिलाओं की पुकार। आप सिर्फ नेता नहीं थे, आप झारखंड की आत्मा थे।"
कल्पना का भावुक पोस्ट
कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बाबा शिबू सोरेन के लिए एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट किया है कि जब पूरा देश आपको अश्रुपूरित नेत्रों से विदा कर रहा है, मैंने एक कोना पकड़ लिया है। अपनी आधी जिंदगी जिस वटवृक्ष के साये में महफूज हो कर काटी, आज आपके जाने से वह बेटी-सी बहू अपनी टूटी हुई हिम्मत बटोरने का साहस नहीं कर पा रही है। उन्होंने लिखा कि मैं जानती हूं कि आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप झारखंड के बाबा थे। आप हर उस बच्चे के बाबा थे जिसने जंगलों की गोद में जन्म लिया और संघर्ष को पहली सांस में महसूस किया।
आज परिवार के साथ दिवंगत बाबा वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अंत्येष्टि के उपरांत नेमरा में तीन कर्म दिन होने वाली परंपरा में शामिल हुई। pic.twitter.com/NryJONSVJa
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) August 7, 2025
झारखंड को खड़ा किया, हम सबको आत्मनिर्भर होने का हौसला दिया
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा कि जब मैं पहली बार इस परिवार में आई तो आपके व्यक्तित्व पर गौरव हुआ। आपकी सादगी, आपकी आवाज में ठहराव और सबसे जरूरी आपका सुनना।आप हर किसान की चिंता, हर औरत का दर्द, हर मां की खामोशी और हर झारखंडी के अरमान को सुनते थे। आपने राजनीति को घर की तरह जिया, जहां सत्ता नहीं, संबंधों का सम्मान होता है। आपके पास बड़ी डिग्रियां से भी बड़ी दृष्टि दूरदर्शी थी। आपने केवल झारखंड को खड़ा नहीं किया बल्कि हम सबको आत्मनिर्भर होने का हौसला दिया।
कल्पना ने कहा कि जब आप 'झारखंड' कहते थे तो वो शब्द भूगोल नहीं, संवेदना बन जाता था। बाबा मैंने आपको कभी पिता की तरह देखा, कभी एक संत की तरह और कभी एक तपस्वी की तरह जो न सत्ता चाहता था, न वाहवाही बस अपनी माटी की, अपने लोगों की इज्जत चाहता था।
' हर विधानसभा में गूंज रही चप्पलों की खामोशी '
आज आप नहीं हैं पर आपकी चाल की गूंज हर गांव के रास्ते पर है। आपकी चप्पलों की खामोशी हर विधानसभा में गूंज रही है। बाबा, आपने झारखंड को छोड़ा नहीं है आप तो हर उस बेटी की आंख में हैं, जो अपने जंगल, अपने खेत, अपने सपनों को बचाना चाहती है।उन्होंने लिखा कि आप हर उस मां की सांस में हैं, जो चाहती है कि उसके बेटे भी एक दिन आपकी तरह 'गुरु' एवं सच्चे इंसान बने। आपका सपना, अब हमारी जिम्मेदारी है।
मैं एक बहू के रूप में नहीं, बल्कि आपकी बेटी के रूप में आपसे वादा करती हूं कि आपका नाम सिर्फ इतिहास में नहीं रहेगा, बल्कि वो हर लड़की के साहस में, हर गांव के संघर्ष में और झारखंड की हर सांस में जिंदा रहेगा।आपको झारखंड की हर बेटी का नम्र प्रणाम। आप हमारे संस्कार बन गए हैं। आपके बिना जीना मुश्किल है, पर आपके सपनों को जीना अब हमारा धर्म है।
झारखंड के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा झारखंड शोक की लहर में डूबा हुआ है। गुरुजी का चार अगस्त को 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में निधन हो गया था। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि उनके जाने से मैं शून्य हो गया हूं।