जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकी मारे गये

साउथ कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। मारे गये आतंकियों की पहचान यावर अली चोपान और यावर बशीर डार के रुप में हुई है। यावर अली सात माह और यावर बशीर करीब पांच माह पहले ही आतंकी बना था। हालांकि पुलिस ने मारे गये आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है।

जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकी मारे गये

श्रीनगर। साउथ कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। मारे गये आतंकियों की पहचान यावर अली चोपान और यावर बशीर डार के रुप में हुई है। यावर अली सात माह और यावर बशीर करीब पांच माह पहले ही आतंकी बना था। हालांकि पुलिस ने मारे गये आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। मौके से गोला बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद की गई है। 

झारखंड: उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व संपन्न, घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

 पुलिस को कुलगाम के चवलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आर्मी की 9 आरआर के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही चवलगाम में आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया। वहां छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर फायरिंग की। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी गोली चलाई और एनकाउंटर शुरु हो गई।

100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से आयी भारत, 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में की जायेगी स्थापित

एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने के आस-पास स्थित मकानों से कई लोगों को सुरक्षित निकाला। आतंकियों को भी सरेंडर के लिए कई बार कहा। आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाय फायरिग करते रहे। एनकाउंटर शुरु होने के लगभग 35 मिनट बाद एक आतंकी मारा गया। फायरिंग बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने मारे गये आतंकी की बॉडी को कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ना शुरु किया। वहां छिपे अन्य आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेकर जवाबी फायर किया। दूसरा आतंकी भी लगभग शाम पांच बजेमारा गया।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने के संदेह में ग्रीष्मकालीन राजधानी के लाल चौक,सराईबाला और उसके साथ सटे इलाकों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान कई लोगों की शिनाख्त परेड भी हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई दुकानों को भी कथित तौर पर बंद कराया और संबधित दुकानदारों, उनमें काम करने वालों और खरीददारों के बारे में भी जांच पड़ताल की। जवानों ने इन इलाकों में गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों के पहचान पत्रों की भी जांच की। इस दौरान कईयों की शिनाख्त परेड भी हुई। यह तलाशी अभियान लाल चौक और सराईबाला में संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की सूचना पर चलाया गया था।