बिहार: मुजफ्फरपुर सिटी SP के बेटे की रोड एक्सीडेंट मौत, घर पर छठ का उत्साह मातम में बदला

हाजीपुर में NH-22 पर दौलतपुर देवरिया रोड में गुरुवार सुबह हुई कार एक्सीडेंट में मुजफ्फरपुर के सिटी SP राजेश कुमार के पुत्र राजवीर शेखर उर्फ सोनू (19) की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर अंगद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद घर में छठ महापर्व का माहौल मातम में बदल गया।

बिहार: मुजफ्फरपुर सिटी SP के बेटे की रोड एक्सीडेंट मौत, घर पर छठ का उत्साह मातम में बदला
आइपीएस राजेश कुमार व उनका पुत्र (फाइल फोटो)।
  • बेटे का नाम लेकर बार-बार बेहोश होती रही मां, बहनें बदहवास
  • सदमे में पिता के आंसू सूख गये

पटना। हाजीपुर में NH-22 पर दौलतपुर देवरिया रोड में गुरुवार सुबह हुई कार एक्सीडेंट में मुजफ्फरपुर के सिटी SP राजेश कुमार के पुत्र राजवीर शेखर उर्फ सोनू (19) की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर अंगद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद घर में छठ महापर्व का माहौल मातम में बदल गया।

जम्मू-कश्मीर कुलगाम एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकी मारे गये

IPS राजेश कुमार और उनकी पत्नी रजनी कुमारी को इकलौते बेटे के जाने का बड़ा सदमा लगा है। पिता के आंखों के आंसू सूख गये हैं। मां बार-बार बेहोश हो जा रहीं हैं। भाई-दूज पर पूजा में चढ़ाये गये नारियल और सुपारी को खिलाने की तैयारी में बैठी दोनों बहनें बदहवास हो गई हैं। बहने भाई के साथ बिताये गये बचपन से लेकर अब तक के पलों को याद कर रोए जा रही हैं। हाजीपुर से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार के लोग राजवीर की डेडबॉडी लेकर पटना अशोक नगर रोड नंबर 8 स्थित IPS राजेश कुमार के घर पहुंचे। गम के माहौल में एक घंटे के अंदर पूरी प्रक्रिया कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। चचेरे दादा रामनंदन प्रसाद ने उसे मुखाग्नि दी।

 सुबह के अर्घ्य के बाद मिली जानकारी

सिटी SP की मां सह राजवीर की दादी पुनिया देवी ने छठ व्रत किया था। नहाए-खाए, खरना और पहला अर्घ्य तक सब कुछ अच्छे से बीता। राजवीर के मामा के अनुसार शाम के अर्घ्य के बाद खरना का प्रसाद खाकर राजवीर भागवत नगर के फ्लैट पर केयर टेकर अंगद उर्फ बबलू के साथ चला गया था। वहीं से देर रात 12 बजे के बाद कार से दोनों मुजफ्फरपुर के लिए निकल गये। हाजीपुर-सराय एनएच पर दौलतपुर देवरिया रोड में रात के दो बजे कार अनबैलेंस होकरपानी से भरे गड्‌ढे में चली गई।

गड्ढ़े में  डूबी कार अंदर से लॉक हो गया

इससे पहले रोड पर भी कार कई बार पलटी, इसके बाद गड्ढ़े में जा डूबी। कार अंदर से लॉक हो गया। जबतक लोकल लोग कार से दोनों को निकलते, तबतक राजवीर की मौत हो गई। वहीं ड्राइवरअंगद की सांसें चल रही थी। जिसे हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। राजवीर और ड्राइवर अंगद दोनों के सिर में चोट लगी। दोनों बेहोश हो गए, पर दो-ढाई घंटे तक पानी के अंदर रहने से राजवीर की मौत हो गई। फैमिली  के लोग लगातार राजवीर का मोबाइल पर कॉल कर रहे थे। रिंग जा रही थी, पर कॉल रिसीव नहीं होने से सभी परेशान थे। सुबह का अर्घ्य देने के बाद लगभग सात बजे फैमिली मेंबर को राजवीर की मौत की जानकारी मिली।

 एक माह के अंदर तीसरा बड़ा हादसा

राजवीर के मामा ने बताया कि आइउपीएस राजेश कुमार के परिवार पर संकटों का दौर चल रहा है। पिछले एक महीने में परिवार के तीन लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं। जब IPS राजेश कुमार हैदाराबाद में पुलिस के ट्रेनिंग के दौरानवहां हादसे का शिकार हो गए थे। वहां उनका एक हाथ टूट गया था। कुछ दिनों बाद ही पटना में NH-30 पर राजेश के छोटे भाई और राजवीर के चाचा मुकेश कुमार का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में उनकी जान तो बच गई थी, पर एक पैर टूट गया था। इसके बाद अब राजवीर की कार पलट गई, वो हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।