Bihar: बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग, मां को लगी गोली, स्थिति गंभीर

बिहार के भोजपुर जिले के संदेश पुलिस स्टेशन एरिया के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई।

Bihar: बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग, मां को लगी गोली, स्थिति गंभीर
गोली लगने जख्मी महिला।

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के संदेश पुलिस स्टेशन एरिया के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई।

यह भी पढे़ं:Neha Singh Rathore: 'कइसन चौकीदारी, केकर जिम्मेदारी', 'कवच ना रहे ट्रेन में, नेहा सिंह राठौर का गाना वायरल
घायल बुजुर्ग महिला की पहचान तारामुनी कुंवर (70) संदेश पुलिस स्टेशन एरिया के डिहरी गांव निवासी स्वर्गीय कुंवर सिंह की वाइफ है। जख्मी बुजुर्ग महिला को पेट में गोली लगी है।
तिलक रस्म के दौरान फायरिंग

आरा शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के बाद महिला को पटना रेफर कर दिया गया है। महिला को गोली लगने के बाद समारोह में अफरातफरी मच गई । जख्मी बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनके उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। मंगलवार की देर रात आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह के दौरान उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी हुई थी। अचानक किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली मां के पेट में लग गई। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल और फिर आर शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया।
अधिक खून बहने से हालत बिगड़ी
महिला का इलाज कर रहे डॉ.विकास सिंह ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला गोली से जख्मी हालत में आई थी। उन्हें पेट में गोली लगी थी। गोली कारण खून काफी बह गया था। उनकी स्थिति नाजुक थी। उनका कोई भी परिजन खून देने को तैयार नहीं था। इस कारण रात में ही रेफर कर दिया गया था।घटना की सूचना मिलते ही संदेश पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में की।तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस फायरिंग करने वालों को चिह्नित करने में लगी है। संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रात में वे घटनास्थल पर गये थे। तिलक चढ़ाने आये कन्या पक्ष के लोग जा चुके थे। मामले की जांच चल रही है।