बिहार: नालंदा में  रोड पर खड़े ट्रक से टकराया एंबुलेंस, एक ही फैमिली के चार लोगों की मौत, तीन घायल

नालंदा में एक घायल महिला को हॉस्पीटल ले जा रही एबुलेंस रोड  पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हो गये। टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये। 

बिहार: नालंदा में  रोड पर खड़े ट्रक से टकराया एंबुलेंस, एक ही फैमिली के चार लोगों की मौत, तीन घायल
  • नशे में था एंबुलेंस चालक
  • टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये

पटना। नालंदा में एक घायल महिला को हॉस्पीटल ले जा रही एबुलेंस रोड  पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हो गये। टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये। 

एक्सीडेंट में घायलों का आरोप है कि एंबुलेंस ड्राइवर नशे में तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसे आगाह भी किया गया था, लेकिन वह नहीं माना। बिहारशरीफ टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के चैनपुरा गांव निवासी वीरू पासवान की पत्नी शोभा देवी रविवार की देर रात छत से गिर गई थी। इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया।  प्राथमिक इलाज के बाद उसे बाहर रेफर किया गया। एंबुलेंस ड्राइवर पेसेंट व फैमिली के लोगों को लेकर पटना जा रहा था। चंडी पुलिस स्टेशन एरिया के गौढ़ापर से फैमिली के लोग एंबुलेंस से एक घायल महिला को लेकर जा रहे थे।इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर गांव के समीप एंबुलेंस ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

टक्कर में एंबुलेंस पर सवार घायल पेसेंट शोभा देवी, उनके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि, एंबुलेंस पर सवार बालेश्वर पासवान ,सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गईं।सूचना  पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचायी।