झारखंड: रामगढ़ पुलिस ने बरही से कोढ़ा गिरोह के तीन क्रिमिनलों को दबोचा

रामगढ़ पुलिस ने लूट-छिनतई के लिए फेमस बिहार के कोढ़ा गैंग के तीन क्रिमिनलों को बरही से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों पास से छिनतई के 81900 रुपये, पांच मोबाइल, तीन मास्टर चाबी, छिनतई में प्रयुक्त चोरी की पल्सर बाइक, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। तीनों बिहार कटिहार जिले के कोढ़ा के रहने वाले हैं।

झारखंड: रामगढ़ पुलिस ने बरही से कोढ़ा गिरोह के तीन क्रिमिनलों को दबोचा

रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने लूट-छिनतई के लिए फेमस बिहार के कोढ़ा गैंग के तीन क्रिमिनलों को बरही से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों पास से छिनतई के 81900 रुपये, पांच मोबाइल, तीन मास्टर चाबी, छिनतई में प्रयुक्त चोरी की पल्सर बाइक, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। तीनों बिहार कटिहार जिले के कोढ़ा के रहने वाले हैं। गैंग के ये मेंबर किराये के मकान में रहकर रामगढ़ व आसपास के जिलों में घटना को अंजाम देते थे।एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि विगत कुछ महीने से जिले में छिनतई और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी। एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बरही पुलिस स्टेशन एरिया के बरही-गया जीटी रोड पर स्थित जयप्रकाश सिंह के किराए के मकान में रेड की गयी। यहां से कोढ़ा गैंग के तीन क्रिमिनलों सोनू यादव, अमन कुमार व सागर कुमार, तीनों नया टोला नवाबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया है कि दो माह के अंदर रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में  बैंक से रुपए लेकर जाने वाली महिलाओं के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिये हैं। 

एसपी ने बताया कि गैंग के खिलाफ रामगढ़ पुलिस स्टेशन में छिनतई, लूट व चोरी के कई मामले दर्ज है। उक्त क्रिमिनलों को पकड़ने में इंस्पेक्टर सह रामगढ़ पुलिस स्टेशन के ओसी विद्या शंकर, ट्रेनी इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू, सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, एएसआई दिनेश तिवारी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, राज कुमार, पुलिस ड्राइवर बाबूलाल सहित रिजर्व गार्ड शामिल थे।