Baba Bageshwar Dham accident : बागेश्वर धाम में हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत और आठ घायल
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम कैंपस में गुरुवार सुबह आरती के दौरान अचानक एक टेंट गिर पड़ा और अफरा-तफरा मच गयी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गयी, जबकि लगभग आठ लोग घायल हो गये हैं।

- धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की थी तैयारी
भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम कैंपस में गुरुवार सुबह आरती के दौरान अचानक एक टेंट गिर पड़ा और अफरा-तफरा मच गयी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गयी, जबकि लगभग आठ लोग घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 16 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर दो थानेदार लाइन क्लोज
बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर कैंपस में आरती में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान, तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गये और वहां अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान टेंट को खड़ा करने के लिए लगाए गए एक लोहे के रोड में एक श्रद्धालु की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को तत्काल पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्रशासन और धाम प्रबंधन समिति ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के लिए सजा गढ़ा गांव
बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पर चार जुलाई को हजारों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु जुटेंगे। क्योंकि चार जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है। चार जुलाई से गुरुपूर्णिमा तक धाम पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक जुलाई से तीन जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार लगा रहे हैं। चार जुलाई को बागेश्वर महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। गुरु पूर्णिमा और जन्मोत्सव को लेकर देश विदेश के 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। इस आयोजन को लेकर गढ़ा गांव में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मंगलवार को ही श्रद्धालु धाम पर पहुंचना शुरू हो गये थे।
हो रही थी गुरु दीक्षा की तैयारी
श्रद्धालुओं को मिलेगा गुरुमंत्रधाम पर सात और आठ जुलाई को आयोजित होने वाले गुरुदीक्षा महोत्सव के अंतर्गत हजारों श्रद्धालुओं और शिष्यों को गुरुमंत्र देकर उन्हें दीक्षित करेंगे।बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की ओर से दीक्षा आयोजन के प्रभारी चक्रेश सुल्लेरे ने बताया कि लंबे समय से गुरुदीक्षा महोत्सव की तैयारी की जा रही थी। इधर गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर लोकल पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। क्योंकि गढ़ा गांव में भीड़ बढ़ सकती है।