Disha Salian Murder Case : दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल किया affidavit
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड केस में शिवसेना लीडर एमएलए आदित्य ठाकरे को क्लिन चिट मिल गया है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में दावा किया है कि मेडिकल और वैज्ञानिक सबूतों से यह साबित नहीं हुआ है कि दिशा सालियान की मर्डर की गई थी या उनके साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़न किया गया था।

- संजय राउत बोले- 'माफी मांगें सीएम देवेन्द्र फडणवीस...'
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड केस में शिवसेना लीडर एमएलए आदित्य ठाकरे को क्लिन चिट मिल गया है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में दावा किया है कि मेडिकल और वैज्ञानिक सबूतों से यह साबित नहीं हुआ है कि दिशा सालियान की मर्डर की गई थी या उनके साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़न किया गया था।
यह भी पढ़ें:Baba Bageshwar Dham accident : बागेश्वर धाम में हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत और आठ घायल
दिशा सालियान के पिता ने की थी सीबीआई जांच की मांग
इस मामले में शिवसेना ठाकरे गुट के एमएलए आदित्य ठाकरे पर भी आरोप लगे थे। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने हलफनामा दाखिल किया है। मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट में दावा किया है कि हलफनामा मेडिकल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह साबित नहीं करता है कि दिशा सालियान की मर्डर की गयी थी या उनका किसी भी तरह से यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने हलफनामे में यह भी स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ताओं के आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि दिशा की मर्डर की गयी थी। और एमएलए आदित्य ठाकरे मर्डर में शामिल थे।
अब संजय राउत कर रहे पलटवार
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता नारायण राणे और नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान सुसाइड मामले में आदित्य ठाकरे का हाथ है। इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गयी थी। पुलिस की चार्जशीट में कोई सबूत न मिलने के बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने विपक्ष के नेताओं से कहा, "अब, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को (आदित्य ठाकरे से) माफी मांगनी चाहिए। नारायण राणे के बेटे नितीश राणे, देवेंद्र फडणवीस, अन्य बीजेपी लीडर, एकनाथ शिंदे, इन सभी को शिवसेना (यूबीटी) और आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए।"
ऐसे हुई थी दिशा सालियान की मौत
दिशा सालियान की मौत आठ जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। शहर की पुलिस ने तब एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया था। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे। जबकि शहर की पुलिस ने शुरू में कहा था कि यह सुसाइड का मामला है। बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। दिशा सालियान सुशांत राजपूत की एक्स मैनेजर थीं।