Maharashtra : पुणे में शर्मनाक घटना, कुरियर डिलीवरी एजेंट बन घर में घुसा शख्स, युवती का किया रेप
महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात शख्स ने कुरियर डिलीवरी एजेंट बनकर एक 22 साल की युवती के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। यह शर्मनाक हरकत बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई है।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात शख्स ने कुरियर डिलीवरी एजेंट बनकर एक 22 साल की युवती के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। यह शर्मनाक हरकत बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई है।
यह भी पढ़ें:Disha Salian Murder Case : दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल किया affidavit
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: जोन 5 पुणे सिटी DCP राजकुमार शिंदे ने कहा, "पुणे सिटी के कोंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में BNS धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कल शाम करीब 7:30 बजे बैंक का लिफाफा लेकर एक डिलीवरी बॉय, एक 22 वर्षीय महिला के फ्लैट में गया। जब… pic.twitter.com/e7J8F8VCMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
आरोपी युवक ने घटना को अंजाम देकर युवती के फोन में एक सेल्फी और धमकी भरा मैसेज भी छोड़ा है। उसने कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है और उस वक्त अपने अपार्टमेंट में अकेली थी, क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था। आरोपी ने कुरियर डिलीवरी का बहाना बनाकर घर में प्रवेश किया और हस्ताक्षर के लिए पेन मांगने के बहाने दरवाजा बंद कर लिया।
बेहोशी के लिए स्प्रे के इस्तेमाल किये जाने की आशंका
पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि जैसे ही युवती पेन लाने के लिए मुड़ी, आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पीड़िता को कुछ भी याद नहीं, क्योंकि वह करीब 8:30 बजे होश में आयी। पुलिस को शक है कि आरोपी ने युवती को बेहोश करने के लिए किसी तरह का स्प्रे या पदार्थ इस्तेमाल किया होगा, जिसकी जांच की जा रही है। पीड़िता ने होश में आने के बाद अपने रिश्तेदारों को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की।
आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और पाया कि आरोपी ने पीड़िता के फोन में एक मैसेज छोड़ा था, जिसमें उसने धमकी दी कि उसने उसकी फोटो ले ली हैं और अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो वह फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा। पुलिस ने बताया कि इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है, जिसके आधार पर उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप), 77 और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि इस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।