झारखंड: देवघर बैद्यनाथ धाम व बासुकीनाथ मंदिर आम लोगों के लिए खुला, टोकन सिस्टम से होगा भोलेबाबा का दर्शन
झारखंड गवर्नमेंट ने देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को आम लोगों के लिए रेगुलर खोलने का फैसला किया है। श्रद्धालु टोकन सिस्टम के माध्यम से भोलेनाथ का दर्शन कर पायेंगे। इसके लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
देवघर। झारखंड गवर्नमेंट ने देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को आम लोगों के लिए रेगुलर खोलने का फैसला किया है। श्रद्धालु टोकन सिस्टम के माध्यम से भोलेनाथ का दर्शन कर पायेंगे। इसके लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सीमित संख्या श्रद्धालु ही दर्शन कर पायेंगे। इससे पहले सोमवार को श्रावण पूर्णिमा पर ही देवघर स्थित मंदिर में 100 लोगों को दर्शन करने की अनुमति मिली थी।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को आम लोगों के लिए खोलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए स्टेट गवर्नमेंट को मंदिर आम लोगों के लिए खोलने का प्रबंध करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि कोरोना संकट काल में भीड़ न लगे, इसके लिए सीमित संख्या में दर्शन करने की व्यवस्था की जाए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लॉकडाउन के कारण बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर 22 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है। यहां सावन एवं भादो महीने में लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। इस साल कोरोना वायरस संक्रमण कारण आम लोगों को दर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद सावन के पूर्णिमा को 100 लोकल लोगों को मंदिर में दर्शन की इजाजत दी गई थी।