बिहार में 2568 नये कोरोना संक्रमित मिले, 2.10 परसेंट हुई संक्रमण रेट, रिकवरी रेट बढ़ा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण थमने लगी है। स्टेट में गुरुवार को 2,568 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना का संक्रमण रेट में 0.13 परसेंट की वृद्धि हो गई। 

बिहार में 2568 नये कोरोना संक्रमित मिले, 2.10 परसेंट हुई संक्रमण रेट, रिकवरी रेट बढ़ा

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण थमने लगी है। स्टेट में गुरुवार को 2,568 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना का संक्रमण रेट में 0.13 परसेंट की वृद्धि हो गई। पिछले 24 घंटे में स्टेट में एक लाख 22 हजार 126 सैंपल की जांच की गई। स्टेट में कोरोना के संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है। 
पटना में सर्वाधिक 369 पॉजिटिव मिले
पटना में सर्वाधिक 369 संक्रमित मिले हैं। पटना सहित नौ जिलों में कोरोना के सौ से अधिक पॉजिटिव की पहचान हुई है। अररिया में 111, बेगूसराय में 136, गोपालगंज में 157, किशनगंज में 118, मुजफ्फरपुर में 128, समस्तीपुर में 121, सुपौल में 108 और वैशाली में 107 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।