WORLD CUP-2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, रूट का सेंचुरी

साउथैम्पटन: वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इंगलैंड की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है. इंगलैंड ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैंटिग करते हुए 44.4 ओवर 212 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बना लिये. इंगलैंड लिए जीत के हीरो जो रूट रहे जिसने 100 रन बनाये. रूट ने 5 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट भी व फील्डिंग में दो कैच भी लिये. रूट नियमित ओपनर जेसन रॉय के चोटिल होने के कारण ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ पहले 95 रन की साझेदारी की. बेयरस्टो 45 रन बनाकर आउट हुए.रूट ने वोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. वोक्स 40 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने 63 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लि्ये. जो रूट ने दो विकेट लिये. हेटमायर 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए पूरन के साथ 89 रन की साझेदारी की. होल्डर सिर्फ नौ रन बना सके. आंद्रे रसेल 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले वेस्टइंडीज को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा. क्रिस वोक्स ने इविन लेविस को दो रन के निजी स्कोर बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रिस गेल और होप ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. गेल 41 गेंद पर 36 रन बनाकर लियम प्लंकेट की गेंद पर आउट हुए. होप ने 30 गेंद पर 11 रन की पारी खेली. वे मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये.