Bihar : बिजनसमैन गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर मर्डर, जांच के लिए SIT गठित
बिहार की राजधानी पटना के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात 11.45 बजे सिर में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। यह गांधी मैदान पुलिस स्टेशन एरिया रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- हमलावरों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम
पटना। बिहार की राजधानी पटना के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात 11.45 बजे सिर में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। यह गांधी मैदान पुलिस स्टेशन एरिया रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : छह जुलाई को धनबाद में होगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी, डीएसपी व लोकल पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। गोपाल खेमका रामगुलाम चौक के समीप कटारूका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और हॉस्पिटल का बिजनेस है। वे घर के समीप गाड़ी से उतर रहे थे। तभी घात लगाये बाइक सवार क्रिमिनलों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद स्वजन गुस्से में हैं। आरोप लगाया जा रहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी।
बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे गोपाल खेमका
बताया जाता है कि गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि क्रिमिनलों ने सिंह गोली मार कर मर्डर कर दी। गोपाल खेमका स्टेट के बड़े बिजनसमैन थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, अभी सदस्य थे।घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, एमपी पप्पू यादव व अन्य उनके घर पहुंचे। गोपाल के छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि 300 सौ मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गये।
पटना एसएसपी कार्तिकेय ने कहा कि गोपाल खेमका को घर के पास गोली मारी गयी है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को कस्टडी में लिया है। वहीं DGP विनय कुमार ने इस मामले में STF को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है। पटना आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले की जांच और शूटर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनायी गयी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इस मर्डरकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस पर लापरवाही के आरोपों की जांच के आदेश भी दिए हैं। पटना एसएसपी इस मामले की जांच करेंगे। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
सीनीयर अफसरों की निगरानी में जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना के SSP और एसआईटी टीम मौके पर पहुंच चुकी है। डीजीपी ने भी तत्काल रिपोर्ट तलब की है। राजधानी में हुई इस हाई-प्रोफाइल मर्डर से लोगों में आक्रोश और भय व्याप्त है। कई व्यापारिक संगठनों ने विरोध जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
इधर परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और देरी करने का आरोप लगाया है। मृतक के छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि एफएसएल की टीम घटना के पांच घंटे बाद मौके पर पहुंची, जबकि कार की फोटोग्राफी पहले ही शुरू कर दी गयी थी। बॉडी को सुबह पीएमसीएच भेजा गया। इस लापरवाही से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पार्किंग में स्कूटी खड़ी की, गाड़ी के पास जाकर मार दी गोली
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में शख्स की हैवानियत खुलेआम देखी जा सकती है। गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर रामगुलाम चौक स्थित अपने घर के गेट पर पहुंचे, तो एक शूटर स्कूटी से उनकी गाड़ी के पास आया। उसने पार्किंग में स्कूटी खड़ी की और पैदल उनकी कार तक पहुंचा। शूटर ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और खेमका के सिर में नजदीक से गोली मार दी। इसके बाद वह स्कूटी पर सवार होकर जेपी गोलंबर की ओर भाग गया। सीसीटीवी में शूटर वारदात को अंजाम देकर भागते हुए कैद हो गया है।
एसआईटी का गठन
बिहार पुलिस ने बिजनसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया है। डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।
सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए: सीएम
घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को सीएम आवास स्थित संकल्प कक्ष में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हााई लेवल बैठक की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया कि अपराध के कारणों की जांच कर दोषी की पहचान की जाए। बिना किसी भेदभाव के जांच के बाद सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे अगर किसी तरह की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और जांच के बाद सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लॉ अर्डर को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने डीजीपी से विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही बरतने वाले अफसर और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।
2018 में गोपाल खेमका के बेटे की हाजीपुर में हुई थी मर्डर
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की वर्ष 2018 में हाजीपुर इंडस्ट्रियल पुलिस स्टेशन एरिया के कॉटन फैक्ट्री के गेट पर गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक क्रिमिनल को अरेस्ट कर जेल भेजा था। जेल से निकलने के बाद उसकी भी मर्डर कर दी गयी थी। बेटे की मर्डर के सात साल बाद फिर से इतिहास दोहराया गया। इस बार पिता गोपाल खेमका की गोली मारकर मर्डर की गयी है।
बिजनस प्रतिद्वंदिता या अन्य कारण?
फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है, जिसमें व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा, व्यक्तिगत रंजिश, या संपत्ति विवाद जैसे बिंदु भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक मर्डर के पीछे की ठोस वजह सामने नहीं आयी है।घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है।
पुलिस लापरवाह उजागर !
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी इस संबंध में जानकारी दी है। पीटीआई ने खेमका के अपार्टमेंट के गार्ड राम पारस के हवाले से बताया, "मैंने उनकी (गोपाल खेमका की) कार को आते देखा और अपनी कुर्सी से उठ गया। उन्होंने हॉर्न बजाया और जैसे ही मैं गेट की तरफ बढ़ा, मुझे गोलियों की आवाज सुनाई दी। रात के niYi 11.30 बजे थे। मैं गेट पर पहुंचा तो देखा कि वे खून से लथपथ पड़े थे, लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। पुलिस रात 2.30 बजे के बाद आई।"पुलिस के आने के बारे में पूछे जाने पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस रात 2.30 बजे के बाद आई। तब तक खेमका की मौत हो चुकी थी। इससे पता चलता है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस लापरवाह रही।
कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका पटना के एक नामी बिजनसमैन थे। शहर के कारोबारी जगत में उनकी साख मजबूत थी। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे। व्यापारिक नीति निर्धारण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती थी। मर्डर से उद्योग जगत और समाज में शोक की लहर है।