Jharkhand : रामगढ़ में इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसी, चार लोगों की मौत, आधा दर्जन जख्मी

झारखंड में रामगढ़ जिले के कुजू पुलिस स्टेशV एरिया स्थित सीसीएल करमा प्रोजेक्ट में इलिगल माइनिंग से कोयला निकालने गये ग्रामीणों की मौत हो गयी है। इसमें तीन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गये हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीण बॉडी रख आंदोलन कर रहे हैं। 

Jharkhand : रामगढ़ में इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसी, चार लोगों की मौत, आधा दर्जन जख्मी
मौके पर जमा भीड़।

रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ जिले के कुजू पुलिस स्टेशV एरिया स्थित सीसीएल करमा प्रोजेक्ट में इलिगल माइनिंग से कोयला निकालने गये ग्रामीणों की मौत हो गयी है। इसमें तीन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गये हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीण बॉडी रख आंदोलन कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें:Bihar : बिजनसमैन गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर मर्डर, जांच के लिए SIT गठित

हादसे के बाद ग्रामीण एवं जेएलकेएम कार्यकर्ता समेत अन्य दलों के लोगों ने सीसीएल मैनेजमेंट पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीण करमा पीओ ऑफिस के सामने बॉडी रखकर मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि महुआटुंगरी से सटे प्रोजेक्ट के ओपन माइंस में लगभग दर्जन भर की संख्या में ग्रामीण इलिगल कोल माइनिंग में लगे थे। इलिगल माइनिंग के दौरान अचानक चाल (मलबा) धस गया। इसमें चार लोगों की दबने से मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये।  मृतकों में सुगिया निवासी निर्मल मुंडा ( 42 वर्ष ) पिता स्व सुधन मुंडा, वकील करमाली (55वर्ष ) पिता मानकी करमाली, महुआटुंगरी निवासी इम्तियाज खान उर्फ लालू खान ( 38 वर्ष ) पिता मो यासीन, जोभिया रजरप्पा निवासी रामेश्वर मांझी (35 वर्ष ) पिता बिरसा मांझी शामिल हैं।
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं, घायलों में इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35 वर्ष ), सरिता देवी (40 वर्ष) पति पचू मांझी और अरुण मांझी (22 वर्ष) शामिल है। अरुण की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाबत सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने तीन लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गये। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर, मलबे में दबे एक व्यक्ति को जेसीबी और शौवेल मशीन से बाहर निकाला गया।
कर्मा प्रोजेक्ट में सीसीएल कोल माइनिंग कर रही थी। क्षेत्र विस्तार के तहत खदान से सटे इलाकों में वह भी हटाने का काम सीसीएल के द्वारा किया जा रहा था। अहले सुबह ग्रामीण कोयला निकालने पहुंचे थे जहां अचानक चाल धंस जाने से चार ग्रामीणों की मौत कोयला निकालने के दौरान हो गयी,जबकि छः ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये।
सीसीएल मैनेजमेंट की लापरवाही उजागर 
इस हादसे ने सीसीएल की लापरवाही उजागर कर दी है। लोकल लोगों का कहना है कि सीसीएल द्वारा ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्टिंग की गयी थी।और इसके बाद बारिश होने की वजह से इसे छोड़ दिया गया। इसी बीच लोकल ग्रामीण वहां कोयला निकालने पहुंचे और चाल धंसने के बाद माइंस के अंदर चले गये। सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है।