धनबाद में सड़क सुरक्षा का संदेश देगा जनसैलाब, 25 जनवरी को मानव श्रृंखला से बनेगा ‘सेफ रोड’ संकल्प

धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 25 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। एसएसपी प्रभात कुमार ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की है।

धनबाद में सड़क सुरक्षा का संदेश देगा जनसैलाब, 25 जनवरी को मानव श्रृंखला से बनेगा ‘सेफ रोड’ संकल्प
मानव श्रृंखला का आयोजन आज।

धनबाद। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में धनबाद जिला प्रशासन एवं धनबाद पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: ओडिशा बैंक डकैती का धनबाद कनेक्शन बेनकाब, 28 लाख के सोने के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

इस मानव श्रृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, दुर्घटनाओं में कमी लाने और जिम्मेदार यातायात व्यवहार को अपनाने का सशक्त संदेश आम जनता तक पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का साझा दायित्व है।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार ने धनबादवासियों से इस जनहित अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर हम न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।”

एसएसपी  प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनदेखी जैसे कारण प्रमुख हैं। यदि नागरिक थोड़ी सतर्कता और अनुशासन बरतें, तो बड़ी संख्या में होने वाले हादसों को रोका जा सकता है।उन्होंने आम लोगों को सचेत करते हुए कहा कि “एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे सकती है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और दूसरों को भी सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करें।”

एसएसपी ने विशेष रूप से युवाओं, छात्रों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से 25 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि धनबादवासी इस अभियान को सफल बनाकर न सिर्फ एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था की मजबूत नींव भी रखेंगे।यह मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा के प्रति सामाजिक संकल्प को नई मजबूती देगी और जिले में जागरूकता का एक सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगी।